स्कूल वैन पलटी, 15 छात्र नहीं दे पाए बोर्ड परीक्षा

0
463
School van overturned, 15 students could not give board exam
School van overturned, 15 students could not give board exam
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब के फरीदकोट में बीते शुक्रवार सुबह 30 छात्रों को परीक्षा के लिए लेकर जा रही एक ओवरलोड वैन पलट गई। इसमें सवार 15 बच्चे 10वीं की बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए। इस हादसे में 18 छात्र घायल हो गए।

कोहरवाला के रहने वाले थे छात्र

सभी छात्र कोहरवाला के सरकारी स्कूल से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा लिखने के लिए एक परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे। फरीदकोट के जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज कपूर ने बताया कि केवल 15 छात्र ही बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। बाकी छात्र केंद्र पर थोड़ी देर से पहुंचे। उन्हें पेपर पूरा करने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। अन्य 15 छात्रों की सूची हमने सचिव (शिक्षा) प्रदीप अग्रवाल को भेज दी है। उन्होंने बाद में उनके लिए परीक्षा आयोजित कराने का आश्वासन दिया है।

बच्चों को मामूली चोटें आई हैं: पुलिस

पुलिस के अनुसार जिले के कोटकपूरा निर्वाचन क्षेत्र के हरिणी गांव के पास माल ढोने वाली छोटी वैन पलट गई। अधिकारियों ने कहा कि 18 घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। एक छात्र और चालक को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का कोटकपूरा के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।