Punjab News (आज समाज), जगरावं : जगरांव में मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों के साथ उस समय हादसा पेश आ गया जब उनको स्कूल लेकर जा रही वैन सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई व अन्य कई के घायल होने का समाचार है। घायलों में कुछ को गंभीर चोट आई है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वैन काफी तेज गति से जा रही थी। जिस कारण चालक उसपर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बस सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराई। बताया जा रहा है कि जिस बच्चे की मौत हुई है वह गांव अखाड़ा का रहने वाला था। स्कूल वैन हादसे की खबर मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और सभी मौके की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर तनाव बढ़ गया।
गुस्साए लोग स्कूल वैन को आग लगाने की बात करने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को शांत करवाया। इसके बाद लोगों ने सड़क पर धरना लगा दिया। जिससे सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए लोगों को हादसे के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने जाम खोला।