लुधियाना/लोंगोवाल, 15 फरवरी: जिला संगरूर के  लोंगोवाल में बच्चों को ले जा रही एक स्कूली वैन में आग लगने से उसमें सवार चार बच्चों के जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे में 3 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए बच्चों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सिमरन पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद वैन पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।  लोंगोवाल कस्बे के सिद्धू रोड पर वैन में अचानक धमाका होने के बाद आग लग गई। देखते देखते आग ने वैन को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त वैन में 12 बच्चे सवार थे।

घटना का पता चलते ही सड़क के साथ लगते खेतों में काम कर रहे मजदूर और गांव वाले वैन की ओर दौड़े और वैन में से चालक और बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। लोगों ने वैन पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी बढ़ चुकी थी कि 4 बच्चे बैग में ही फंस गए और उनको बाहर नहीं निकाला जा सका। ये चारों बच्चे वैन के भीतर ही जलकर राख हो गए। गंभीर रूप से जख्मी तीन बच्चों को लोंगवाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीछे रेफर कर दिया गया। मृतक बच्चों की पहचान नवजोत कौर, सिमरनजीत कौर, राध्या रानी व कमलप्रीत कौर के रूप में हुई है।

वहीं पर, हादसे का पता चलते ही बच्चों के परिजन मौकास्थल पर एकत्र हो गए। जिनमें स्कूल व जिला प्रशासन के खिलाफ खासा रोष देखने को मिला। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर भी बच्चों का हाल जाना। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल का रिकॉर्ड जब्त कर लिया। जबकि स्कूल प्रिंसिपल व वैन चालक मौके से फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने स्कूल के कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले में गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।