स्कूल संघ ने की चुनाव की घोषणा

0
544

मिहा चहैल, बिलासपुर:
स्कूल अध्यापक संघ ने ब्लॉक स्तर पर होने वाले चुनाव की घोषणा की है। ब्लॉक बिलासपुर कार्यकारिणी का चुनाव चार अक्टूबर को कस्बा के राजकीय आदर्श संस्कृति सीसे स्कूल में होगा। बैठक की अध्यक्षता निरंजन ङ्क्षसह ने की। उन्होंने बताया कि शीघ्र चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए जाएंगे।
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी यशपाल ढांडा, रविंद्र राणा व राजेंद्र अत्री ने बताया कि जगाधरी ब्लॉक का चुनाव १३ सितंबर को शहीद नवीन वैद्य सीसे स्कूल में होगा।  सरस्वतीनगर खंड का चुनाव 18 सितंबर को कस्बा के राजकीय आदर्श संस्कृति सीसे स्कूल में, साढौरा ब्लॉक का चुनाव २५ सितंबर को रेस्ट हाउस साढौरा में, छछरौली ब्लॉक का चुनाव  22 सितंबर को राजकीय मॉडल सीसे स्कूल में, रादौर ब्लॉक का चुनाव 29 सितंबर को शहीद उधम ङ्क्षसह कांबोज  धर्मशाला रादौर में तथा बिलासपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव चार अक्टूबर को होगा। संघ के प्रवक्ता रविंद्र राणा ने बताया कि 1314 नवंबर को यमुनानगर में प्रांतीय सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें राज्य कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। मौके पर अध्यापकोंं की अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।