शहजादपुर : स्कूल अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात

0
457

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
स्कूल अध्यापक संघ हरियाणा सम्बन्धित महासंघ जिला अंबाला की जिला कार्यकारिणी ने जिला प्रधान जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अंबाला अनूप सिंह के कार्यालय में मुलाकात की।
जिला कार्यकारणी ने मौलिक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने पर आभार व्यक्त किया और उनके सामने जिला कार्यालय में लम्बित मामले जो
ए० सी० पी० तथा मेडिकल अदायगी के थे को लेकर चर्चा हुई। मौलिक शिक्षा अधिकारी ने संघ को आश्वासन दिया कि 16 सितम्बर 2021 तक सभी मामले निपटा दिए जायेंगे। संघ ने जिला मौलिक अधिकारी के दिए गए भरोसे पर धन्यवाद किया। इस मौके पर  सुभाष शर्मा,  गुरिंदरजीत सिंह, बलजीत सिंह सैनी,  नरेश पाल सैनी, श्री टहल सिंह,  अनूप कुमार,  हरबंस सिंह,  गुरबंत सिंह,  राजिंदर पाल सिंह मौजूद थे।