गुरदासपुर: स्कूल स्टाफ और बच्चों ने मनाया नीम का जन्मदिन

0
360
neem's birthday
neem's birthday
गगन बावा, गुरदासपुर:
जिला गुरदासपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल ईसापुर के टीचरों ने बच्चों की अनूठी पहल से नीम के पौधे के जन्म का जश्न मनाया। इस मौके पर बच्चों को नीम के फायदे गिनाकर पर्यावरण की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इंचार्ज शिक्षिका ने बताया कि नीम का पौधा 11 अगस्त 2017 को बच्चों के सहयोग से लगाया गया था। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल के कारण ही आज नीम एक बड़े पौधे का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने कहा कि आज नीम का चौथा जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि रोजाना शिक्षक और बच्चे भी नीम की दो पत्तियों का सेवन औषधि के रूप में करते हैं।