School Readiness Mela बच्चे आंगनबाड़ी में मिलजुल कर पढ़ेंगे

0
633
School Readiness Mela

School Readiness Mela

आज समाज डिजिटल, तोशाम
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित करने के उपरांत खंड तोशाम में 23 व खंड कैरू में 12 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में परिवर्तित किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर वीरवार को सबंधित आंगनवाडी केन्द्रों पर स्कूल रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया।

School Readiness Mela

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विभूति ने बताया कि मेले में लगे स्टाल्स में छोटे बच्चों के विकास के क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियां आयोजित करवाई गई, जिसमें शारीरिक, मानसिक, भाषा, पूर्व गणित और सामाजिक एवं भावनात्मक क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि बच्चों का खेल-खेल में सरल तरीके से आंकलन कर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड बनाए जाएंगे।

School Readiness Mela

उन्होंने बताया कि इसका मूल उद्देश्य पूर्व प्राथमिक शिक्षा के प्रति अभिभावकों और समाज को जागरूक करना है ताकि समाज के सभी वर्गों के बच्चों को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल में बच्चों में अच्छे संस्कारों का भी विकास होगा। बच्चे आंगनबाड़ी में मिलजुल कर पढ़ेंगे।

बच्चों को अभिवादन कैसे करना है, बड़ों से कैसे बातचीत करनी है। बिना भेदभाव के कैसे रहना है सिखाया जाएगा। इस प्रकार आने वाला समय अच्छे, समझदार नागरिकों का होगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों का आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में निशुल्क दाखिला दिलवाएं।

School Readiness Mela

सुपरवाइजर कुसुम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र अब प्ले स्कूल की तर्ज पर संचालित होंगे। बच्चों को अब यहां पोषण आहार और खेलकूद के साथ स्कूल जाने से पहले की प्रारंभिक शिक्षा भी दी जाएगी। इसमें तीन से छह साल तक के बच्चों को भाषा, गणित एवं अन्य व्यवहारिक चीजें सिखाई जाएंगी ताकि स्कूल में दाखिला से पहले ही बच्चों को भाषा व अक्षर ज्ञान हो।

बच्चों के शारिरिक विकास, बौध्दिक व भाषा विकास के अलावा सामाजिक, भावनात्मक व रचनात्मक विकास कैसे हो इसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे इसके लिए समय सारणी तय की गई है।
इस मौके पर खंड शिक्षा कार्यालय से सत्यवान, तोशाम से आंगनवाड़ी वर्कर शशी, पिंकी, शारदा, सुनीता के अलावा हेल्पर उपस्थित रही।

School Readiness Mela

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook