- स्कूली बच्चों ने सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की बारीकी से ली जानकारी
Aaj Samaj (आज समाज),School Principal Jaswinder Singh,मनोज वर्मा, कैथल: विज्ञान के अविष्कारों ने जहां मानव जीवन को सुखी और संपन्न बनाया है वहीं दूसरी ओर विज्ञान के आविष्कारों का दुरुपयोग, ना समझी और अज्ञानता मानव के लिए खतरा बनती जा रही है। यह विचार सरकारी स्कूल हरिगढ़ किंगन में सडक़ सुरक्षा संगोष्ठी में विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना सडक़ दुर्घटना का प्रमुख कारण है। कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। जसविंदर सिंह ने कहा कि स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
स्कूल सडक़ सुरक्षा क्लब के नोडल ऑफिसर प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कहा कि एनसीआरबी के 2021 के आंकड़े अनुसार सडक़ दुर्घटनाओं की वजह से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं सडक़ पर लगभग 90 प्रतिशत मौत का कारण तेज गति, ओवरटेकिंग, खतरनाक ड्राइविंग व सडक़ संकेतों की जानकारी ना होना है। झींंजर ने कहा कि आज लोगों को विशेष कर बच्चों एवं युवाओं को सडक़ यातायात नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि दुर्घटनाओं का अहम कारण ओवर स्पीड, शराब या नशे में वाहन चलाना, थकान और बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के ड्राइविंग आदि हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़ी हैरानी की बात है कि हम दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जीवन सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि पुलिस चालान से बचने के लिए करते हैं तथा कार की सीट बेल्ट भी सामने खड़ी पुलिस को देखकर चालान से बचने के लिए ही लगाने का प्रयास करते हैं।
नोडल ऑफिसर झींंजर ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को आदेशात्मक और चेतावनी देने वाले सडक़ संकेतों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल हेल्थ एंबेसडर तरनजीत कौर ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन के महत्व के बारे में जानकारी होना बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस या कम उम्र के बच्चों को कदापि वाहन नहीं चलाने देना चाहिए। कार्यक्रम में पंजाबी अध्यापक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को सडक़ नियमों की अवहेलना पर होने वाली सजा और भारी चालान राशि जुर्माना की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भरपूर रुचि दिखाते हुए अनेक सडक़ सुरक्षा संकेतों बारे प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सडक़ संकेत और सुरक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण छपी सामग्री वितरित की गई। स्कूल जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर एवं जूनियर रेड क्रॉस बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अहम भूमिका अदा की। कार्यक्रम में मौलिक मुख्य अध्यापक मोहेंद्र सिंह, चंद्रभान वर्मा, प्रीतम दास, गौरव सिंगला, महेंद्र सिंह सीड़ा, उर्मिला देवी, बलकार सिंह, धर्म सिंह आदि सहित सभी अध्यापक, प्राध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष
यह भी पढ़े : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर