Aaj Samaj (आज समाज), School of Eminence, Nawanshahr , नवांशहर l जगदीश:
स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर सिटी के विद्यार्थी रोपड़ के अरन सेंटर पहुंचे और ब्यूटी एंड वेलनेस के बारे में टिप्स लिए। स्कूल प्रिंसिपल सरबजीत सिंह ने बताया कि ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के लिए अरन इंटरनेशनल भेजा गया, जहां नाखूनों का उपचार किया गया।
बच्चों को ब्यूटी टिप्स और जानकारी के साथ-साथ इस कैरियर ओरिएंटेड कोर्स में भाग लेकर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर जॉर्जेट सेमिनार में ब्यूटी एक्सपर्ट जयंती प्रभाकर ने भी विचार रखें l इस मौके पर स्कूल की छात्राएं परिणीति इंदु स्नेहा तथा गौरी ने अनुभव बताए l
Connect With Us: Twitter Facebook