दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भाजपा पर कसा तंज
Delhi Hindi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नया सेशन शुरू होते ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि पर राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही। गत दिवस जहां पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम को इस विषय पर खत लिखा था। वहीं दिल्ली के वर्तमान शिक्षा मंत्री ने आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देते हुए कहा था कि भाजपा सरकार किसी भी सूरत में स्कूलों को फीस वृद्धि नहीं करने देगी।
आप नेताओं ने शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी और मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के आॅफिशियल व सिसोदिया के एक्स अकाउंट से एक-एक पोस्ट डाली गई है। दोनों पोस्ट में निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार और शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर निशाना साधा गया। आप के एक्स अकाउंट पर डाली गई पोस्ट में लिखा कि शिक्षा माफिया और बीजेपी की साठगांठ फिर एक्सपोज हुई। रविवार छह अप्रैल को दिल्ली के निजी स्कूलों के मालिकों और मंत्री आशीष सूद की मीटिंग हुई है। इसमें स्कूल मालिकों को भरोसा दिया गया है कि स्कूलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।
भाजपा सरकार ने दी प्राइवेट स्कूलों को खुली छूट
आप की ओर से कहा गया कि कुछ समय बाद दिल्ली सरकार एक आदेश जारी करेगी, जिसमें उन्हें हर साल 10 प्रतिशत फीस बढ़ाने की खुली छूट दी जाएगी। वहीं, मनीष सिसोदिया के एक्स अकाउंट से डाली गई पोस्ट में लिखा कि यह देखिए… शिक्षा माफिया की हिम्मत अब दिल्ली में इतनी हो गई है कि छोटे-छोटे मासूम बच्चों को क्लासरूम से बाहर बिठाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते 10 साल तक किसी की ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत नहीं हुई। अगर आज केजरीवाल सरकार होती तो मासूम बच्चों को इस तरह प्रताड़ित करने वाले ऐसे स्कूल प्रबंधकों को 24 घंटे में जेल में भिजवा देती।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा को जगमग करेगी सौर ऊर्जा
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : तृणमूल सांसद की पोस्ट नफरत फैलाने वाली : वीरेन्द्र सचदेवा