School education minister kanwarpal : जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

0
257
जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब
जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब
  • जगाधरी विधानसभा में निकली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
  • स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा की समाप्ति तक समन्वय की सारी जिम्मेदारी स्वयं देख रहे थे

Aaj Samaj (आज समाज), School education minister kanwarpal, प्रभजीत सिंह लक्की यमुनानगर : आजादी के अमृत काल में जगाधरी विधानसभा में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा शुरू होते होते ही जनसैलाब में तब्दील हो गई।

हजारों युवाओं ने मोटरसाइकिलो पर हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम, भारत माता की जय ,जय हिन्द के आकाश भेदी नारे लगाए,तिरंगा यात्रा ने पूरी जगाधरी विधानसभा को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।वही जगाधरी विधानसभा में जहाँ जहाँ से भी तिरंगा यात्रा निकली वहां वहाँ पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के प्रति समर्पण का संकल्प है यह तिरंगा यात्रा।

तिरंगा यात्रा में हजारों युवाओं किसानों और आम जनता ने लिया भाग

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रताप नगर की अनाज मंडी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा और देखते ही देखते हजारों युवाओं ,किसानों और आम जनता के जोश के साथ जनसैलाब में तब्दील हो गयी। लगभग 55 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में हजारों युवाओं किसानों और आम जनता ने भाग लिया और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही शहीदों के सम्मान में जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने शहीदों को नमन किया। गांव पीपली माजरा में गांव के मुस्लिम समाज के बच्चों व युवाओं ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया व मंत्री कंवरपाल को फूल-मालाएं पहनाकर अभिन्नदन किया व यात्रा में चल रहे लोगों को जलपान भेंट किया,जगाधरी शहर में पहुंचने पर जगह-जगह लड्डू बांटकर तथा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया तथा भारत माता की जय, वंदेमातरम के गगनभेदी नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा की समाप्ति तक समन्वय की सारी जिम्मेदारी स्वयंअपनी टीम के साथ देख रहे थे,

शहीदों के सम्मान में उनकी याद में यह तिरंगा यात्रा

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आज तक का यह सबसे बड़ा अभूतपूर्व समर्थन इस तिरंगा यात्रा को मिला है जिस भाव के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत काल के समय में हम अपने शहीदों को याद करें जिन महापुरुषों ने देश के लिए बलिदान दिया चाहे आजादी की लड़ाई में चाहे आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए जिन्होंने अपने प्राणों को निछावर कर दिया उन सब को याद रखें और उन सब को प्रणाम करें उन्ही शहीदों के सम्मान में उनकी याद में आज यह तिरंगा यात्रा जगाधरी विधानसभा में निकाली गई है , जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी उसी तरह का उत्साह आज जगाधरी विधानसभा में देखने को मिला है।

तिरंगा यात्रा में आए लोगों को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कवँरपाल ने कहा कि शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर शहीद होने वालों का यही बांकी निशां होगा। हमारा जवान देश की आन-बान और शान को बचाए रखने के लिए कभी पीछे नहीं हटता, चाहे 1947 का युद्ध हो, 1962 का, 1965 का 1971 की लड़ाई हो, चाहे कारगिल युद्ध हो, चीन के साथ सीमा पर झड़प हो उसमें हमारे वीर जवानों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।

आज भारतीय जनता पार्टी शहीदों की याद में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दे रही है। तिरंगा यात्रा प्रताप नगर से शुरू होकर, गुलाबगढ़, चुहड़पूर कलां, शेरपुर मोड़, छछरौली, मानकपुर लक्कड़ मंडी, बुडिय़ा चौंक, अग्रसेन चौंक, बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, झंडा चौंक से बुडिय़ा चौंक होते हुए सुखमनी रिजोर्ट बुडिय़ा रोड़ पर जाकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।विपक्ष की एकता पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पहले भी चुनाव के समय विपक्ष की एक होने की कोशिशें होती रही है ,इस स्वार्थी एकता में विपक्ष के सभी नेताओं का व्यक्तिगत स्वार्थ है,विपक्ष की स्वार्थी एकता से भाजपा को आगमी चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए 400 लोकसभा सीटों पर दर्ज कर नया रिकार्ड बनाएगा।

ये रहे शामिल

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, विपुल गर्ग, जगबीर सिंह खदरी,विजय सिंगला, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत,भाजपा नेता कैलाश चंद्र भंगेडा, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल चौधरी खदरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, चेयरमैन विरेंद्र सिंह गुलाबगढ़,वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर, मुदित बंसल, प्रियंक शर्मा, जगदीश धीमान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा, कुलदीप राणा मांडखेड़ी,पीयूष गोगियान, राहुल गढ़ी बंजारा, पंकज बेगमपुर, शक्ति जैलदार, डायरेक्टर रामजतन डमौली,अमित कोहलीवाला, सरपंच यासीन, मुकेश दमोपूरा,सरपंच गीताराम कश्यप, सरपंच विजय मिंटू, अशोक मेंहदीरत्ता, जयकुमार जयरामपुर ,नरेश गुप्ता,डीसी बिंदल,दीपक शर्मा, अंकित शर्मा,राजकुमार तुगलपुर ,जतिन, अभिषेक,रजत खदरी आदि हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Shiva Temple में अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर खून डालने से ग्रामीण नाराज

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook