School Education Minister Kanwarpal : कांग्रेस राज में विकास और रोजगार में हुआ भेदभाव , जनता भुली नहीं

0
217
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

Aaj Samaj (आज समाज), School Education Minister Kanwarpal, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उन्हें पहली बार सरकार ने फ्री में टैब दी । लेकिन कुछ गांव की पंचायतेें इन टैब को वापस कराना चाहती है । यह सिर्फ राजनीति हो रही है । विपक्ष को यह बात हजम नहीं हो रही कि भाजपा सरकार ने बच्चों को पढ़ने के लिए टैब दी है ।

टैब वितरित करना भारत की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। हमारा प्रयास था कि टेक्नोलॉजी के अभाव के चलते बच्चे पीछे नहीं रहने चाहिए। सिर्फ एक प्रतिशत से भी कम बच्चों द्वारा ही टैब में डाले गए सॉफ्टवेयर को क्रैक किया गया।

जिससे बच्चे टैब में यूट्यूब, व्हाट्सएप और फेसबुक चलाने लगे । अब यह फैसला लिया गया है कि जो भी बच्चा उस सॉफ्टवेयर को क्रैक करेगा उससे टैब वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर विपक्षी दल अपनी सरकार बनाने की सोच रखता है । लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आता कि कांग्रेस की सरकार बनेगी । क्योंकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जिस प्रकार से रोजगार और विकास में जो भेदभाव किया है जनता उसे भलीभांति जानती है। आम जनता भी कांग्रेस के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल शासन किया ।

उनके समय में 300 रुपए पेंशन थी । जिसे उन्होंने बढ़ाकर 700 किया था । कांग्रेस ने एक हजार रुपए पेंशन की घोषणा की, लेकिन उन्होंने दिए नहीं दी । भाजपा सरकार बनते ही हमने प्रदेश में 1000 पेंशन दी।।मारी सरकार ने दो हजार पेंशन की घोषणा की थी, जिसे हमने लागू किया और पेंशन धारकों को दिया। अगले वित्त वर्ष से हर व्यक्ति को 3100 रुपए पेंशन दी जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता बहाल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस पूरे देश को मिस गाइड करने का काम कर रही है।सदस्यता बहाली को कांग्रेस द्वारा जानबूझकर विषय बनाया जा रहा है, जबकि यह कोई विषय नहीं है। किसी भी व्यक्ति को 2 साल या उससे अधिक की सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द हो जाती है । अकेले राहुल गांधी ऐसे नहीं है । इससे पहले भी जिस किसी को इस प्रकार से सजा हुई उसकी सदस्यता रद्द की गई।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana के तहत एसडीएम ने सौंपी मत्स्य किसान को मोटरसाइकिल की चाबी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook