School Education Minister Kanwarpal : हरियाणा के लिए आपदा कोष से 216.80 करोड़ रुपए जारी

0
194
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

Aaj Samaj (आज समाज), School Education Minister Kanwarpal, प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर:
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा प्रदेश में हो रही भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावितो को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा केंद्र सरकार द्वारा राहत राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।

हरियाणा को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 216.80 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। बारिश से प्रदेश के 7 जिले अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत और कैथल अधिक प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हरियाणा भाजपा सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के हर संभव प्रयास कर रही है, अब बहुत सी जगहों से पानी कम होना शुरू हो गया है, संकट की इस घड़ी में हरियाणा भाजपा सरकार हरियाणा प्रदेश के नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो कर कार्य कर रही है, संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहत के लिए जारी की गई राशि के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं, उन्हें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा प्रदेश संकट की इस घड़ी से जल्द ही बाहर निकल जाएगा। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Karnal Administration And NDRF Team : एनडीआरएफ की टिम ने डेरा हलवाना की दो गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया सामान्य अस्पताल

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook