पहले 22 अगस्त तक बंद रखने का लिया गया था निर्णय
आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देख स्कूलों को एक सप्ताह और बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अब 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के तहत अब प्रदेश में स्कूल एक हफ्ते और यानी 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। पहले मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था। उधर, शुक्रवार को जारी आदेशों में सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है। शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों को आॅनलाइन पढ़ाएंगे। इस दौरान केवल रेजिडेंशियल स्कूल ही खुले रहेंगे।