Aaj Samaj (आज समाज), Accident In Mahendragarh, चंडीगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार सुबह जीएलपी स्कूल कनीना की बस पलट गई। हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य ने हादसे पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम सैनी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

  • बस में सवार थे 35-40 बच्चे

चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे कनीना में उन्हाणी गांव के पास यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस सुबह जब उन्हाणी गांव के पास स्थित महाविद्यालय के पास पहुंची, उसी बीच चालक ने मोड़ पर बस से नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई।

चीख पुकार सुनकर सबसे पहले पहुंचे आसपास के लोग

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चों को बस से निकाला और पास अस्पतालों में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में 35-40 बच्चे सवार थे। मामूली रूप से घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और गंभीर रूप से घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है। बता दें कि गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार था और इस मौके पर सरकारी छुट्टी थी। इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल द्वारा कक्षाएं लगाई जा रही थीं।

नशे में था ड्राइवर : प्रत्यक्षदर्शी

कुछ प्रत्यदर्शियों व दुर्घटना में घायल एक छात्र ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और उसने बस की स्पीड भी 120 कर रखी थी। छात्र ने कहा कि इसी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से टकराने के बाद यह पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में लिया और फिर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बस चालक सेहलंग का रहने वाला है और उसने शराब पी रखी थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook