आज समाज डिजिटल, गुरदासपुर:
खेत में लग रही आग की चपेट में एक स्कूल बस आ गई। इस बस में 32 छात्र बैठे थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि इसमें दो छात्र झुलसे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। किला लाल सिंह के सहायक उप-निरीक्षक जतिंदर सिंह ने कहा कि स्कूल बस में आग इसके पलटने के बाद लगी।

दावा: तेज हवा से पकड़ी होगी आग

ग्रामीणों और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि तेज हवा के झोंके के कारण बस खेत में लगी आग की चपेट में आ गई थी। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 32 छात्र थे। यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्र स्कूल से अपने घरों को लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि जब बस पंजाब में गुरदासपुर जिले के बिजलीवाल गांव के पास पहुंची तो तेज हवाओं के कारण बस खेत में लगी आग की लपटों में आ गई।

हवा में मुश्किल होता है बस चलाना

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि यहां पर यह एक निरंतर समस्या है। मैं भी एक ड्राइवर हूं, मुझे पता है कि खेत में आग लगने पर संकरी गली में बस चलाने में कितनी कठिनाई होती है। उन्होंने आगे बताया कि चालक सभी बच्चों को बचाने में सफल रहा, जबकि कुछ घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook