सभी बच्चे सुरक्षित ग्रामीणों ने चालक की धुनाई की

Punjab News Update (आज समाज)जगरांव। पंजाब के जगरांव में शुक्रवार सुबह एक प्राईवेट स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ। ज्ञात रहे कि मंगलवार को भी प्राईवेट स्कूल की वैन की सड़क किनारे खड़े पेड़ में सीधी टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई थी व कई घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस ड्राइवर ने शराब के नशे में स्कूल बस को दीवार में ठोक दिया।

इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए वहीं गांव के लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ कर पीट दिया। ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह से धुत्त था। ड्राइवर ने बताया कि उसने रात को शराब पी थी, इस दौरान कुछ शराब बच गई तो उसने सुबह उठते पी ली। इसके बाद वह अलग-अलग चार गांवों से 15-16 बच्चे लेकर गांव बुचकर पहुंचा।

वहां पर नशा ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सीधे एक घर की दीवार के साथ जाकर टकरा गई टक्कर की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर आए और पहले बच्चों को बस से बाहर निकला। फिर ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।