स्कूल बस की भीषण टक्कर, दो हिस्सों में बंट गया ट्रैक्टर

0
354
School Bus Accident In Karnal

आज समाज डिजिटल, School Bus Accident In Karnal : हरियाणा के करनाल जिले के जुंडला में बड़ा सड़क हादसा हुआ। बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, एक ट्रैक्टर और पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर और स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि अभी तक कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है।

बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कई बच्चों को मामूली चोटें आई है। वहीं हादसे में बस और ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हादसा जुंडला अनाज मंडी के पास हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर तक पलट गया और ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के बाद करनाल से असंध जाने वाली सड़क पर जाम लग गया।

ओवर स्पीड में थी बस

Karnal Latest News

इस हादसे में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। लोगों ने बताया कि बस काफी ओवर स्पीड मे थी। जिस तरह से स्कूल बस, ट्रैक्टर व पुलिस कर्मचारी की गाड़ी की टक्कर हुई है, इसमें कुछ भी हो सकता था। गनीमत रही कि सभी मासूम सुरक्षित हैं। लोगों ने बताया कि बस चालक की लापरवाही को लेकर पहले भी शिकायत की गई थी। उन्होंने कई बार लापरवाह बस चालक को समझाने का प्रयास भी किया।

वहीं इस बारे में जुंडला चौकी इंचार्ज विकास ने बताया ने बताया कि हादसे में 2 लोगों को चोटें आई हैं। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। स्कूल बस चालक की लापरवाही की बात सामने आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.