School Bus Accident : बस और ट्राले की एक निजी स्कूल बस और ट्राले की भिड़ंत

0
177
क्षतिग्रस्त स्कूल बस
क्षतिग्रस्त स्कूल बस
  • हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में मची चीख-पुकार
  • करीब आधा दर्जन बच्चों को लगी चोट वहीं एक टीचर भी गम्भीर रूप से घायल

Aaj Samaj (आज समाज), School Bus Accident, नीरज कौशिक, अटेली/महेंद्रगढ़ :
नारनौल में अटेली बाइपास पर एक निजी स्कूल की बस और ट्राले की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। करीब आधा दर्जन बच्चों को चोट लगी हैं। जिनको अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक टीचर को भी गंभीर चोट लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्कूल संचालक भी पहुंच गए।

राजस्थान के बहरोड़ के काठूवास स्थित राठ इंटरनेशनल स्कूल की बस नारनौल से बच्चों और स्टाफ को लेकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। बस जब नेशनल हाईवे नंबर 11 पर अटेली बाइपास के नजदीक पहुंची तो बस की टक्कर एक ट्राले से हो गई।

इस हादसे में स्कूल बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों को चोट पहुंची। हादसे की सूचना बस के चालक व परिचालक ने स्कूल के संचालक व एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद एम्बुलेंस द्वारा बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं इस हादसे में बस में सवार व कई टीचर भी घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। जबकि एक टीचर को गंभीर चोट लगी बताई जा रही है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वहीं निजी स्कूल बस के अटेली में एक्सीडेंट होने की सूचना जब पुलिस प्रशासन और लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर अनेक लोग पहुंच गए। सरकारी अस्पताल में भी अनेक लोग पहुंचे। मगर हादसे के बाद बच्चों को निजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan Udaipur : नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook