Aaj Samaj (आज समाज), Scholarship Test, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना में 4 फरवरी को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस क्षेत्र के विद्यर्थियों को अब कोटा व सीकर जाने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना, महेंद्रगढ़ में वे सभी सुविधाएं मिलेगी।
उत्कृष्ट छात्रों को मिलेगा अवसर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए
उन्होंने बताया कि विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना में सुंदर एवम सुज्जित कक्षाओं, आधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था तथा सुरक्षित एवम सुविधाजनक वातावरण की सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी अधयापक एवम अध्यापिकाएं है। जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तिगत अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना में स्कॉलरशिप टेस्ट 4 फरवरी को होने जा रहा है, जिससे उत्कृष्ट छात्रों को एक अवसर मिलेगा अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए।
इस स्कूल का कैम्पस पूर्ण रूप से डिजिटल है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए ए.सी. हॉस्टल की सुविधाएं हैं, स्पेशल कोचिंग क्लासेस, खेलों के लिए स्पेशल कोच की सुविधाएं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि 4 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होने वाले स्कॉलरशिप टेस्ट में अवश्य भाग ले।
यह भी पढ़ें : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष