Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना

0
241
कैंप का औचक निरीक्षण किया
कैंप का औचक निरीक्षण किया
  • त्रुटि ठीक करने को लगे कैंप में लगभग 200 विद्यार्थियों के आवेदन करवाएं ठीक
  • डीसी मोनिका गुप्ता ने लिया कैंप का जायजा

Aaj Samaj, (आज समाज),Scholarship Scheme,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय नारनौल में बने अंत्योदय केंद्र में जाकर डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत किए गए आवेदनों की त्रुटि को ठीक करने के लिए लगे कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी। आज दिनभर में लगभग 200 विद्यार्थियों के आवेदन की त्रुटियां ठीक की गई।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परिवारों की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वेरीफाइड हो चुकी है उन बच्चों से ऑनलाइन अप्लाई करवाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड करवा लिया जाए। इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र भी अगर वेरीफाइड हो चुका है तो उसके लिए भी विभाग ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक करें। अगर वह भी वेरीफाइड हो चुका है तो विद्यार्थियों से सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाया जा सकता है।

अप्रैल में 1350 लाभार्थियों को दी 1 करोड़ 8 लाख रुपए की स्कॉलरशिप राशि

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए 4448 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 557 बच्चों के आवेदन में मामूली त्रुटियां थी। इन सभी बच्चों की त्रुटियां एक साथ ठीक करवाने के लिए आज यह कैंप लगाया गया है। जो भी विद्यार्थी यहां कैंप में पहुंच रहा है उसके कागजात चेक करके गलती ठीक की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले एक माह में डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत अप्रैल माह में 1350 लाभार्थियों को एक करोड़ 8 लाख रुपए की स्कॉलरशिप राशि विद्यार्थियों को जारी की है।
इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से धर्मेंद्र तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta: उपायुक्त ने किया वेयरहाउस में ईवीएम मशीन का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित

यह भी पढ़ें : MLA Leela Ram : चिरंजीव कलोनी वासियों व पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठकर विधायक लीला राम ने सुना मन की बात

Connect With  Us: Twitter Facebook