Scholarship For Disabled Students
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने दिव्यांग छात्रों को वर्ष 2021-22 की प्रि-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रवक्ता ने बताया प्रि-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और उच्च श्रेणी शिक्षा के तहत नई छात्रवृत्ति (पहली बार के आवेदक) और नवीकरणीय छात्रवृत्ति (जिन आवेदकों को वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति मिली है) के लिए 15 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना जरूरी (Scholarship For Disabled Students )
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट पर www.disabilityaffairs.gov.in लॉगिन कर सकते हैं।