नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Scholarship Examination Held In RPS School : आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ में रविवार को आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अभिभावक अपने बच्चों को उत्साह के साथ आरपीएस स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने पहुंचे। विद्यालय में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। इस परीक्षा में महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश व दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की गई तथा कोविड-19 लेकर भी विशेष प्रबंध नजर आए।
आरपीएस ग्रुप के बच्चे शिक्षा के साथ खेल, आर्ट, कल्चरल सहित हर क्षेत्र में अव्वल: डॉ. ओपी यादव (Scholarship Examination Held In RPS School )
सैनिटाइजेशन के लिए विशेष तौर पर विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक मशीनें लगाई गई तथा परीक्षा के दौरान अभिभावकों के बैठने के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया। संगीत टीम ने सभी अभिभावकों को अपने मधुर गीत-संगीत के माध्यम से बांधे रखा । प्राथमिक विभाग के नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत किए गए सामूहिक नृत्य ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। (Scholarship Examination Held In RPS School) इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों से अभिभावकों को अवगत कराया।
आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आरपीएस ग्रुप अभिभावकों के विश्वास पर पूर्ण कायम है। (Scholarship Examination Held In RPS School) इसी का नतीजा है कि आज ग्रुप के बच्चे शिक्षा ही नहीं खेल, कल्चरल व अन्य हर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
आरपीएस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लक्ष्य तक पहुंचाना (Latest Mahendragarh News)
ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को सर्वोत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाना है, जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चों का सपना पूरा हो और वे देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि बच्चों को उचित मंच देकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाना आरपीएस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है। इसी का नतीजा है कि हाल ही में एनटीएसई फेज -2 के परिणाम में देश में सर्वाधिक 66 बच्चों का चयन आरपीएस ग्रुप ने दिया है। मेडिकल, आईआईटी, एनडीए सहित अन्य क्षेत्र में आज आरपीएस के विद्यार्थी अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं।
पहले जहां क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन के लिए दूरदराज भेजने को मजबूर थे परंतु अब दूरदराज के अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन के लिए महेंद्रगढ़ भेज रहे हैं यह हम सब के लिए गौरव का विषय है। अभिभावकों के विश्वास के कारण आज महेंद्रगढ़ शिक्षा का हब बन चुका है यहां कम खर्चे में अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा रहे हैं। इस दौरान रिटायर्ड कर्नल एसके छिक्कारा ने भी बच्चों को भारतीय सेना की उपलब्धियां बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को सेना में भेजने तथा आरपीएस विद्यालय में करवाई जा रही एसएसबी की तैयारियों को लेकर विस्तार से बताया।
स्कॉलरशिप परीक्षा में 3768 बच्चों ने लिया भाग (Scholarship Examination Held In RPS School)
प्राचार्य सुभाष यादव ने स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने आए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए बताया की इस बार आईआईटी एडवांस में 80, एनटीएसई स्टेट लेवल पर 70 तथा नेशनल लेवल पर 66, एनडीए में 110 , वीवीएम आरपीएस ग्रुप से 123 जिसमें 28 महेंद्रगढ़ से, नीट में आरपीएस के 65 बच्चों को गवर्नमेंट कॉलेज मिल चुके हैं। आरपीएस के सराहनीय परीक्षा परिणाम को देते हुए रविवार को स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा पहली से 11वीं तक के 3768 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
Scholarship Examination In Maheragarh : उन्होंने बताया कि परीक्षा में विशेष मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रत्येक कक्षा में दाखिले के समय विशेष छूट दी जाएगी। परीक्षा परिणाम तैयार होने पर प्रत्येक अभिभावक के मोबाइल पर भेजा जाएगा परिणाम जारी होने के बाद अभिभावक विद्यालय में भी फोन करके अपने बच्चे का परीक्षा परिणाम पूछ सकेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन में डीन एलएन गौड़, उप प्राचार्य रविंद्र सिंह तंवर और दिनेश कुमार, विंग हेड जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
Connect With Us : TwitterFacebook