Scholarship Exam in RPS : आरपीएस में स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा बच्चों का सैलाब, सतनाली रोड़ रहा जाम

0
216
आरपीएस स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा देने पहुंचे बच्चे व उनके अभिभावक
आरपीएस स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा देने पहुंचे बच्चे व उनके अभिभावक
  • आरपीएस में 7227 बच्चों ने स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेकर दिखाई प्रतिभा
  • स्कॉलरशिप परीक्षा के आधार पर 150 बच्चों को आरपीएस पढ़ाएगा नि:शुल्क
  • कक्षा तीसरी से 11वीं तक के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप

Aaj Samaj (आज समाज), Scholarship Exam in RPS,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ में रविवार को आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। सतनाली रोड़ पर सुबह से शाम तक ही जाम की स्थिति बनी रही तथा महेंद्रगढ़ तक बच्चों को पेपर दिलवाने आए अभिभावकों की गाड़ियों की लाइनें लगी रही।अभिभावक अपने बच्चों को उत्साह ही नहीं विश्वास के साथ आरपीएस स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने पहुंचे। विद्यालय में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। इस परीक्षा में महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश व दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की गई, हेल्प डेस्क के माध्यम से बच्चों व उनके अभिभावकों की शिक्षा से संबंधित हर प्रकार की शंका का समाधान किया गया।

परीक्षा के दौरान अभिभावकों के बैठने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए। विद्यालय की संगीत टीम ने सभी अभिभावकों को अपने मधुर गीत-संगीत के माध्यम से बांधे रखा । विद्यालय के नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत किए गए सामूहिक नृत्य ने तो उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों से अभिभावकों को अवगत कराया।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को सर्वोत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाना है, जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चों का सपना पूरा हो और वे देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सके। ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि आज आरपीएस ग्रुप अभिभावकों के विश्वास पर पूर्ण रूप से कायम है। इसी का नतीजा है कि आज ग्रुप के बच्चे शिक्षा ही नहीं खेल, आर्ट, कल्चरल, विभिन्न जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं सहित अन्य हर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि बच्चों को उचित मंच देकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाना आरपीएस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है। इसी का नतीजा है कि मेडिकल, आईआईटी, एनडीए, क्लैट सहित अन्य क्षेत्र में आज आरपीएस के विद्यार्थी अग्रिम पंक्ति में नजर आ रहे हैं। पहले जहां क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन के लिए दूर-दराज भेजने को मजबूर थे परंतु अब दूर-दराज के अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन दिलवाले के लिए महेंद्रगढ़ को पसंद कर रहे हैं यह हम सब के लिए गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों के विश्वास के कारण आज महेंद्रगढ़ शिक्षा का हब बन चुका है, यहां कम खर्चे में अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा रहे हैं। इस दौरान अपने बच्चों का दाखिला करवाने पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि आज अच्छी एजुकेशन के लिए प्रदेश ही नहीं देश भर में पहचान बना चुके आरपीएस संस्थान में वह अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट दिलवाने आए हैं। यहां कड़ाके की ठंड के बीच अभिभावकों व बच्चों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि वास्तव में महेंद्रगढ़ बेहतर शिक्षा का एक अच्छा हब बन चुका है। उन्होंने कहा कि हर दिन आरपीएस के बच्चों की अचीवमेंट को देखते हुए उन्होंने भी अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आरपीएस को ही चुना है।

 स्कॉलरशिप के साथ-साथ 150 बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने बताया कि कोई भी मेधावी विद्यार्थी उचित मंच के अभाव में पीछे ना रहे इसी सोच के साथ आरपीएस ग्रुप ने यह निर्णय लिया है कि वह हर वर्ष स्कॉलरशिप परीक्षा के आधार पर कक्षा 9वीं व ग्यरहवीं तक के 150 बच्चों को हॉस्टल सहित पूर्ण शिक्षा नि:शुल्क दी जाए। इसके अलावा कक्षा तीसरी से 11वीं तक बच्चों को स्कॉलरशिप परीक्षा के आधार पर विशेष छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

 7227 विद्यार्थियों ने दी स्कॉलरशिप परीक्षा

प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने आए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार उनके विद्यालय से आईआईटी एडवांस में 125, आईआईटी मेंस में 472, एनडीए में 145, क्लैट में 59, नीट में आरपीएस के 450 बच्चों को गवर्नमेंट कॉलेज मिल चुके हैं। 39 विद्यार्थी इस बार सीए में 39 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। आरपीएस ग्रुप के सराहनीय परीक्षा परिणाम को देखते हुए रविवार को स्कॉलरशिप परीक्षा में 11वीं तक के 7227 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में विशेष मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

स्कॉलरशिप परीक्षा परिणाम तैयार होने पर प्रत्येक अभिभावक के मोबाइल पर भेजा जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद अभिभावक विद्यालय में भी फोन करके अपने बच्चे का परीक्षा परिणाम पूछ सकेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन में डीन एलएन गौड़, उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हैड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, डीन पवन तिवारी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य