श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में स्कॉलरशिप परीक्षा का हुआ आयोजन Scholarship Exam 2022

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Scholarship Exam 2022: श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल महेंद्रगढ़ में स्कॉलरशीप परीक्षा का आयोजन किया गया। ग्रुप के पीआरओ सुधीर यादव ने नकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ रविवार 06 मार्च को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए श्रीकृष्णा स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा जैसी प्रतियोगिता का आयोजन करता रहता है।

Read Also: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बिना परीक्षा नौकरी, प्रोसेस कल से Kendriya Vidyalaya Recruitment 2022

हजारों की संख्याओं में विद्यार्थियों ने पहुंचकर दी स्कॉलरशिप परीक्षा Scholarship Exam 2022

आज इस परीक्षा में 6578 से ज्यादा विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा सभी रूटों पर निःशुल्क बस चलाई गई। जिससे स्कॉलरशिप परीक्षा देने वाली विद्यार्थी स्कूल वाहन द्वारा परीक्षा स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा से प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 31000 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 21000 हजार रुपये एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 11000 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा। स्कॉलरशीप परीक्षा में कक्षा दूसरी से बारहवीं तक 60-60 प्रश्न पूछे गए कक्षा दसवीं तक गणित से 15 प्रश्न, विज्ञान से 15 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान से 15 प्रश्न एवं अंग्रेजी विषय से 15 प्रश्न पूछे गए। कक्षा बारहवीं से आर्ट, कॉमर्स एवं साईंस के अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं गए थे उसी के आधार पर विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई गई है।

Read Also: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बिना परीक्षा नौकरी, प्रोसेस कल से Kendriya Vidyalaya Recruitment 2022

स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित Scholarship Exam 2022

इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं को तलाशना एवं तरासना ही हमारा पावन कर्तव्य है। श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बनाना ही हमारा विजन है एवं गुणात्मक शिक्षा को सर्वोपरि बनाना ही हमारे जीवन का मकसद है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभाओं का अभिवादन किया एवं जीवन में सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया।

क्षेत्र के मेधावी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता केवल इन प्रतिभाओं के कौशल को तराशने की है। क्षेत्र में कोई भी प्रतिभा धन के अभाव में वंचित न रहे। ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए हम स्कॉलरशिप के रूप में नया आयाम दे रहे है। जिससे प्रतिभाएं आगे चलकर एक कीर्तिमान स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शिक्षा के ऐसे आयाम स्थापित करना है जो आने वाली भावी पीढ़ी को बुलंदियों की नई उड़ान दे सके।

प्रतियोगी युग में विद्यार्थियों के लिए कड़ी मेहनत व परिश्रम जरूरी Scholarship Exam 2022

इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन काफी वर्षों से शिक्षा एवं खेलकूद में नए आयाम स्थापित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरता रहा है। उन्होंने स्कॉलरशिप परीक्षा देने आए विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगी युग में विद्यार्थी को कड़ी मेहनत व परिश्रम करनी चाहिए जो उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर स्कूल में पधारे विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्कूल स्टाफ हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

READ ALSO : Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 : 202 Vacancies

Connect With Us: Twitter Facebook