- स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रत्येक कक्षा के टॉप दस विद्यार्थियों की ट्युशन फीस रहेगी माफ
- विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेने के लिए अपने वाहन से आना होगा विद्यालय
- प्रातः 11 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी स्कॉलरशिप परीक्षा- वीरेंद्र सिंह
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में स्कॉलरशिप कम एडमिशन टैस्ट 12 फरवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में स्कॉलरशिप कम एडमिशन टैस्ट 12 फरवरी रविवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए बस सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी एवं विद्यार्थियों को अपने वाहन से स्कूल में समय अनुसार पहुंच करके परीक्षा देनी होगी।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्रीकृष्णा ग्रुप होनहार विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आर्कषक स्कीम लेकर आया है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा दूसरी से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में अंकों के आधार पर टॉप-10 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 98 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पूरी फीस माफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्कॉलरशिप परीक्षा से क्षेत्र के होनहार एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा का लाभ मिल सके।
प्राचार्य ने बताया कि इस स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों की ट्युशन फीस पूर्णतया माफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले विद्यार्थी क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप परीक्षा का ये रहेगा पैटर्न एवं सिलेबस
प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित व ईवीएस से 15-15 प्रश्न पूछे जायेगे। कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे जायेगें। कक्षा छठी से आठवीं तक गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग से 15-15 प्रश्न पूछे जायेगें। कक्षा नौवीं से दसवीं विज्ञान, अंग्रेजी, गणित वे सामाजिक विज्ञान से 15-15 से प्रश्न पूछे जायेगें।
उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं साइंस फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व गणित से 15-15 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं कॉमर्स से अकाउंट, बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक्स व अंग्रेजी से 15-15 प्रश्न पूछे जायेगें। कक्षा बारहवीं आट्र्स से इतिहास, पॉलिटिकल साईंस, भूगोल व अंग्रेजी से 15-15 प्रश्न पूछे जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा से 50 से लेकर 60 तक प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें –हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन
यह भी पढ़ें –वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य में महेंद्रगढ़ ने निभाई अहम भूमिका
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी निवासी गुलशन शर्मा को डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर डॉ. अभय सिंह यादव ने दी शुभकामनाएं