योजना-एप से पता लगेंगी 17 विभागों की योजनाएं

0
403
YOJNA APP
YOJNA APP
 बरनाला। (अखिलेश बंसल) जिला प्रशासन द्वारा योजना-एप जारी की गई है, जिसमें 17 विभागों को शामिल किया गया है। इस योजना एप का उद्देश्य आम लोगों की भलाई संबंधित सरकारी स्कीमों से अवगत कराना है। डिप्टी कमिशनर तेज प्रताप सिंह फूलका का कहना है कि सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने से बहुत से जरूरतमंद और योग्य लोग व परिवार स्कीमों का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं और फर्जी लोगों के हत्थे चढ़ जाते हैं। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिशनर (जनरल) आदित्य डेचलवाल, सहायक कमिशनर (शिकायतें) मैडम किरण शर्मा और पीआरओ-एनआईसी नीरज गर्ग भी उपस्थित थे।
पंजाबी में भी मिलेगी जानकारी
ज्यादातर एप्लीकेशनें अंग्रेजी भाषायी हैं, लेकिन जिला प्रसाशन ने इसे प्रादेशिक भाषा का लाभ देने के लिए योजना-एप को अंग्रेजी के साथ साथ विभागों से संबंधित तमाम जानकारियां पंजाबी भाषा भी शामिल की है। योजना-एप का प्रयोग करने के लिए ऐंडरायड मोबालि फोन के गुग्गल पले स्टोर द्वारा डाउनलोड करना होगा।
इन विभागों की मिलेगी जानकारी
योजना-एप पर शिक्षा विभाग (एलिमेंट्री), शिक्षा विभाग (सेकेंडरी), सामाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग, भलाई विभाग, सेहत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, डेरी विभाग, जिला रोजगार ब्यौरो, पशु पालन विभाग, स्थानिय सरकारें निकाय विभाग, काम विभाग, खुराक और सिविल स्पलाई विभाग, जिला मंडल भूमि रक्षा, जिला उद्योग केंद्र, बैंकिंग और बागबानी विभाग शामिल किए है। जिन की विभागवार स्कीमों के अलावा विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत भी स्कीमों की जानकारी मुहैया कराई गई है।
Attachments area