Haryana Assembly Election: हरियाणा में भाजपा की चुनावी रैलियों का बना शेड्यूल, मोदी-शाह करेंगे 7 रैलियां

0
245
हरियाणा में भाजपा की चुनावी रैलियों का बना शेड्यूल, मोदी-शाह करेंगे 7 रैलियां
हरियाणा में भाजपा की चुनावी रैलियों का बना शेड्यूल, मोदी-शाह करेंगे 7 रैलियां

कई केंद्रीय मंत्री और 4 राज्यों के सीएम भी करेंगे जनसभाएं
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब चुनावी रैलियों का शेड्यूल भी लगभग तय हो गया हैं। चंडीगढ़ में देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित अन्य सीनियर नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 4 राज्यों के सीएम की रैलियों के कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया हैं। स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए हाईकमान के पास भेज दी गई है। हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कुल 7 रैलियां कर ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी 3 और गृहमंत्री अमित शाह 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और हिसार के अलावा फरीदाबाद में रैली करने की संभावना हैं। इसी तरह गृहमंत्री अमित शाह सिरसा, पंचकूला, करनाल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में रैली कर सकते है। प्रदेश के हर वर्ग को साधने के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों की भी रैली कराई जाएगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान फतेहाबाद, कैथल, मुलाना और नारायणगढ़ में चुनावी रैली करेंगे।

चंडीगढ़ में 2 घंटे से ज्यादा हुआ मंथन

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर करीब 2 घंटे से ज्यादा रैलियों को लेकर मंथन हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डॉ. अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पुनिया शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्?डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की रैलियों के भी कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके अलावा पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कौन नेता उनके साथ रहेगा इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सभी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय नेताओं की रैलियों के कार्यक्रम तय हो चुके हैं। विधानसभा हलकों को कलस्टर में बांटकर रैलियों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। रैलियों इस प्रकार से की जाएगी, जिससे सभी 90 विधानसभा सीटें कवर हो सकें। नामांकन के तुरंत बाद बड़े नेताओं की रैलियां शुरू हो जाएगी।

नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी

बता दें किहरियाणा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 12 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी और उसके बाद 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे।