सतीश बंसल, सिरसा:
सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा में युवा सांसद बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिरसा के गणमान्य व्यक्ति श्री राम सिंह जी (अध्यक्ष) विकेकानन्द हाई स्कूल व सिरसा सहोदय एसोसिएशन के सर्वोच्च अधिकारी , इसके साथ श्री रमेश सचदेवा एचएसएसएस डबवाली के अध्यक्ष एवं सिरसा सहोदय एसोसिएशन के सैकेट्ररी, स्कूल के निर्देशक श्री नवजीत सिंह सरकारीया व श्रीमति रितिका सरकारीया उपस्थित रहें।
निजिकरण व राष्ट्रीयकरण पर विस्तृत चर्चा की
अतिथिगण व निर्देशक महोदय का स्वागत बैग पाईपर बैंड द्वारा बड़े हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सतलुत गीत व देशभक्ति गीत से हुआ। इस बैठक में बच्चों ने धर्मनिरपेक्षता, धारा- 370, मंहगाई, बेरोजगारी, अग्रिवीर योजना, निजीकरण, पर्यटन क्षेत्र एवं शिक्षा-प्रणाली में फेरबदल जैसे विषयों पर जोरदार चर्चा की। बच्चों के इस प्रदर्शन ने वास्तविक संसद की कार्य-प्रणाली से रूबरू करवाया। श्री रामसिंह जी ने शिक्षा के मुख्य बिदुओं पर प्रकाश डाला। निजिकरण व राष्ट्रीयकरण पर विस्तृत चर्चा की और श्री रमेश जी ने शिक्षा की नीतियों में सुधार के साथ-साथ संस्कारों व आदर्शों को भी जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। महोदय ने युवा सांसद के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। राष्ट्रीयगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। अंत में स्कूल के निर्देशक नवजीत सिंह सरकारीया ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और स्कूल समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : नीरज एंड पार्टी ने नाटक में पाया प्रथम स्थान
ये भी पढ़ें : आढ़ती एसोसिएशन के प्रयास से सिरसा मंडी हुई जाम मुक्त