कैथल : सफाई कर्मियों की मांगें न मानी तो होगा 17 को प्रदेश भर में झाडू प्रर्दशन : बिडलान

0
509
sweepers
sweepers

मनोज वर्मा, कैथल :
नगरपालिका कर्मचारी संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लाक इकाई ने सफाई कर्मचारी सुरजन की 34 वर्षों की सफल सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रधान महेंद्र बिड़लान ने व मंच संचालन राज्य उपमहासचिव शिवचरण ने किया।
मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा व जिला सहसचिव ओमपाल भाल ने इस समारोह के मुख्य किरदार साथी सुरजन को सफल सेवानिवृति पर संगठन की तरफ से बधाई देते हुए उनके स्वस्थ आगामी जीवन की कामना की। नगरपालिका कर्मचारी संघ के आगामी आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है, दूसरी तरफ दलित सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव करके इनके साथ धोखा कर रही है। जिसके कारण सफाई, फायर व दफ्तर के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है । गत वर्ष 25 अप्रैल व 17 अगस्त को विभागीय मंत्री के साथ संगठन की मीटिंग में विभिन्न माँगो पर बनी सहमति के परिपत्र जारी करने में आनाकानी की जा रही है। इसीलिए नगर पालिकाओ, नगर परिषदों व नगर निगमों के सभी कच्चे पक्के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों पर 27 अगस्त को सामुहिक अवकाश लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इसी बीच 17 अगस्त को झाड़ू प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन से आम जनता को कोई परेशानी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी हरियाणा की गठबंधन सरकार व विभागीय मंत्री अनिल विज की होगी। उन्होंने कहा कि कैथल से हटाए गए 65 रात्रि कर्मचारियों समेत प्रदेश से हटाए गए सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए, कोरोना काल में दुर्घटना होने पर कर्मचारी को 50 लाख रुपए विशेष सहायता राशि व परिवार के सदस्य को स्थाई नौकरी देना व डोर टू डोर वर्क लोड, दफ्तरों में लगे क्लास फोर थ्री के कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके महकमे के रोल पर करना सफाई फायर सीवर का जोखिम पूर्ण कार्य होने के कारण 4000 प्रति माह जोखिम भत्ता, 2 साल के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना पक्का होने तक समान काम समान वेतन मान लागू करना कच्चे कर्मचारियों के वेतन में से काटा गया इपीएफ ईएसआई का पैसा समय-समय पर उनके खातों में जमा करवाना ऐसा न करने वाले अधिकारी व ठेकेदारों पर जांच करवा कर कार्रवाई करना पुरानी पेंशन व एक्स ग्रेशिया बहाल करना दलितों महिलाओं के उत्पीड? पर रोक लगाना, फायर के 1366 कर्मचारियों को नियमित होने तक सेवा सुरक्षा देना, फायर के रेगुलर कर्मचारियों को शर्तों में ढील देकर प्रमोशन व एसीपी का लाभ देना व धुलाई भत्ता लागू करना नगर पालिका व नगर परिषद नगर निगमों में खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती करना आबादी क्षेत्रफल के अनुसार 12 हजार सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती करना चौथे व तीसरे दर्जे के कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाना व हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर वापस लेना बेगार प्रथा पर रोक लगाना व हर महीने की 7 तारीख से पहले वेतन देना आदि मांगो को अतिशीघ्र लागू किया जाए
इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ के ब्लाक वरिष्ठ उपप्रधान बिट्टू बहोत, संगठनकर्ता अनिल टांक, कैशियर जगदीश कुमार, अमित क्योडक, सुरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, जसबीर सिंह, महेन्द्रों, सीमा व रेखा रानी, सरोज समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।