SC Commission Member Ravi Tarawali विकसित भारत संकल्प यात्रा मतलब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी–गरीब लोगों के लिए काफी लाभप्रद है यात्रा : रवि तारावाली

0
195
समारोह में पहुंचे रवि तारांवाली
समारोह में पहुंचे रवि तारांवाली

Aaj Samaj (आज समाज),SC Commission Member Ravi Tarawali,मनोज वर्मा,कैथल: गांव धर्मपुरा व अटेला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एससी आयोग के सदस्य रवि तारावाली व सीटीएम गुरविंदर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीसी के माध्यम से दिए गए संदेश को सुना। सीटीएम गुरविंदर सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर ग्रामीणों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

 उनका स्वागत करते हुए गांववासी
उनका स्वागत करते हुए गांववासी

एससी आयोग के सदस्य रवि तारावाली ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट सही तरीके से नहीं पहुंचती थी परंतु बीजेपी सरकार द्वारा जगमग योजना के तहत 24 घंटे लाइट उपलब्ध करवाई जा रही है। आयुष्मान योजना लोगों के लिए काफी हितकारी सिद्ध हो रही है यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति या बच्चा बीमार हो जाता है और वह परिवार गरीब है तो वह सरकारी अस्पताल व पैनल के प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकता है। सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है ।

इस यात्रा के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति जिसको समाज में कोई नहीं पूछता था उसको मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी जब गांव में जाती है तो उस व्यक्ति से पूछ करके उसकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है । कुछ ऐसे वंचित लोग जिनकी कहीं ऊपर तक पहुंच नहीं होती है ऐसे लोग समाज में सबसे पीछे रह जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरगामी सोच के कारण उन सभी व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उन सबको जोड़ा जा रहा है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से पूरे हरियाणा में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास नीति के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और इसी का परिणाम है कि आज पूरे देश के अंदर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास कर रहे हैं । मोदी की गारंटी लोगों को भा रही है ।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से देश में आई है तभी से लोगों का विश्वास सरकार पर कायम है। इस मौके पर गांव धर्मपुरा की किरण कौर व गाँव अटेला की सतो रानी, नीलम को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया। गांव अटेला में रवि तारावाली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसईओ कंचन लता, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, सरपंच बिंदा राम, संजय सैनी, सतीश मुंझाल, अमरीक तारवाली, लखविंद्र सिंह, बलविंद्र, रामपाल, सरोज, नीतू, सुमन, उषा रानी, अमित, सुनील कुमार, मलकीत, जागर राम, गांव अटेला से सरपंच प्रवीण कुमार, बृजेन्द्र, डॉ ओमता राम, बिसाखी राम, गुरप्रीत, जयपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook