Sangrur News (आज समाज)धूरी/संगरूर : स्थानीय कक्कड़वाल चौक में पक्का मोर्चा और एक्शन कमेटी पंजाब के बैनर तले सभी एससी/बीसी संगठनों द्वारा फर्जी एससी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरों के रूप में काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए विशाल धरने को संबोधित किया गया।
भारतीय अम्बेडकर मिशन, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दर्शन सिंह कांगड़ा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने बड़ी मेहनत से हमें संविधान में अपना अधिकार दिलाया है। उन्होंने कहा कि पक्का मोर्चा के साथियों ने सैकड़ों आरक्षण चोरों का पर्दाफाश किया है, लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
पंजाब सरकार अप्रत्यक्ष रूप से उन चोरों को बचाने का काम कर रही है। दर्शन कांगड़ा ने भगवंत मान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवंत मान की सरकार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दलितों की सुरक्षा के लिए गठित एससी कमीशन पंजाब को भी सरकार कमजोर कर रही है। दलित समाज पंजाब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। इस मौके पर भारी बारिश के बावजूद एससी/बीसी समाज ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।