SC BC Employees Welfare Federation Mukandpur बैठक में पंजाब सरकार से वजीफा व किताबें शीघ्र भिजवाने की मांग

0
373
SC BC Employees Welfare Federation Mukandpur

SC BC Employees Welfare Federation Mukandpur

जगदीश, नवांशहर
अनुसूचित जाति पिछड़ा श्रेणी इम्प्लाइज वैल्फेयर फैडरेशन मुकंदपुर की बैठक प्रधान भूपिंद्र सिंह झिंगड़ के नेतृत्व में हुई । बैठक में फैसला लिया गया कि आम आदमी पार्टी को सामूहिक पंजाब ने प्रचंड बहुमत देकर विश्वास दिलाया है । अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ी श्रेणियों के लोगों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया इसीलिए सरकार इन वर्ग के लोगों की समस्या को पहल के आधार पर हल करें ।

SC BC Employees Welfare Federation Mukandpur

उन्होंने मांग की कि रिजर्व कैटेगरी के बच्चों का स्कॉलरशिप शीघ्र जारी किया जाए। इसके इलावा नए सेशन की किताबें अप्रैल माह में ही स्कूलों को मुहैया करवाई जाए जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान न हो। इसके अलावा समूह मुलाजिमों को नई पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। इस मौके पर रामलुभाया कलसी, अर्जुन देव, दुर्गादास सुखविंदर सिंह, तरसेम लाल, लखबीरसुखविंदर सिंह कश्मीर सिंह ,निर्मल सिंह, अशोक कुमार, संतोख सिंह, बुद्धदास, हरविंदर सिंह सतविंदर सिंह, नरेश कुमार मौजूद रहे।

Read Also : Abhishek Chatterjee Dies बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का 58 साल की उम्र में निधन

Connect With Us : Twitter Facebook