नई दिल्ली। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। इसमें उन्होंने 10 बड़ी घोषणाएं शामिल की हैं। जिसमें एसबीआई ने प्रोसेसिंग फी माफ करने और प्री अप्रूव्ड डिजिटल लोन को लेकर कई घोषणाएं की है।
इन घोषणाओं में शामिल है:-
कार लोन पर नहीं लेगी प्रोसेसिंग फीस
– एसबीआई ने फेस्टिव सीजन के लिए कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है। यानी अब आपको कार लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
– कार लोन की दरें भी कम कर दी है। ग्राहकों को कार लोन 8.70 फीसदी की दर से मिलेगा। इसके ब्याज में भी बढ़ोतरी नहीं होगी।
– आॅनलाइन कार लोन अप्लाई करने वाले ग्राहकों को कार लोन में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट मिलेगी। ये छूट बैंक वेबसाइट और योनो ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को मिलेगी।
– सैलरी क्लास कस्टमर को कार लोन 90 फीसदी तक मिल सकता है। ये उनके आॅन रोड कीमत का 90 फीसदी तक हो सकता है।

होम लोन
– एसबीआई 20 लाख तक का होम लोन 10.75 फीसदी की दर से दे रहा है। इसका रिपेयमेंट का समय अधिकतम 6 साल का होगा। इससे ग्राहको पर ईएमआई का बोझ कम होगा।
– सैलरी क्लास को 5 लाख तक का प्री अप्रूव्ड डिजीटल लोन योनो पर 4 क्लिक में मिल जाएगा।

एजुकेशन लोन
-बैंक 50 लाख रुपये तक औ 1.50 करोड़ रुपये तक का एजुकेशन लोन 8.25 फीसदी की दर से दे रहा है। इस दर पर लोन देश और विदेश दोनों में पढ़ाई के लिए मिलेगा।
– एजुकेशन लोन लौटाने के लिए समयसीमा भी बढ़ाकर 15 साल कर दी है ताकि इससे ईएमआई का बोझ कम हो जाए।
ब्याज दर
– अभी हाल में भी एसबीआई ने एमसीएलआर (टउछफ) 15 बीपीएस घटाया था। बैंक अप्रैल 2019 से ब्याज दर 35 बीपीएस घटा चुका है।
-अभी बैंक सबसे सस्ती दर 8.05 फीसदी की दर से होम लोन आॅफर कर रहा है। एसबीआई की दरें रेपो रेट से लिंक है। ये नई दरें सभी पुराने और नए लो ग्राहकों पर 1 सितंबर से लागू होगी।