एसबीआई ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं, वाट्सऐप पर होंगे सभी काम, जानिए कैसे

0
280
SBI Whatsapp Services

आज समाज डिजिटल, SBI Whatsapp Services :  भारत के सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई ऐसी ऑनलाइन सर्विस शुरू की है जिसके बाद आपको बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल, एसबीआई ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा नई सुविधाएं भी लाता है। इसी कड़ी में अब बैंक ने अपनी वाट्सएप और आनलाइन एएमएस के जरिए ऐसी सर्विस की शुरूआत की है जिसके जरिए आप हर काम घर बैठे कर सकते हैं, बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है। एसबीआई के मुताबिक अब आपका बैंक वाट्सऐप पर उपलब्ध है। आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। इसके साथ ही और भी कई तरह की जानकारी उपलब्ध है। (SBI Online Services)

इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार है-

  • एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाएं। वाट्सएप बैंकिंग पर पंजीकरण करने के चरणों का विस्तृत विवरण दिया गया है।
  • यहां अपने मोबाइल का उपयोग करके क्यूआर को स्कैन करें और एसबीआई द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाएं।
  • – आपको अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “Hi” भेजने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें, उदाहरण के लिए WAREG खाता नंबर और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है। यह एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ है।
  • – अब चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें
  • अब आप अपने फोन में  +919022690226 नंबर सेव करें।
  • सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
  • बैंक तीन विकल्प भेजेगा- अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और वाट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर होने का।
  • आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन सेलेक्ट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Whatsapp Number Register नहीं हो रहा तो बैंक में विजीट करें

हालांकि, कुछ कारणों से अगर आप व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं, तो एसएमएस प्रारूप और मोबाइल नंबर की जांच करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर, जिससे एसएमएस भेजा गया है, आपके बैंक खाता नंबर से अपडेट है। यदि नहीं, तो अपनी एसबीआई शाखा पर जाएँ और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।

ये भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook