SBI की वाट्सऐप और एसएमएस सेवा को कैसे करें एक्टिव, जानिए पूरा प्रोसेस

0
881
SBI Whatsapp Service

आज समाज डिजिटल, SBI Whatsapp Service : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है। अक्सर आपने सुना होगा कि इस सरकारी बैंक में ग्राहकों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि यदि आपको एसबीआई में अपने अकाउंट से संबंधित कोई काम है तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आपके सभी काम घर बैठे फोन से भी हो सकते हैं। (SBI SMS Service)

दरअसल, State Bank of India अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नए अपडेट लाते रहता है और ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा नई सुविधाएं भी लाता है। इसी कड़ी में अब बैंक ने अपनी वाट्सएप और आनलाइन एएमएस के जरिए ऐसी सर्विस की शुरूआत की है जिसके जरिए आप हर काम घर बैठे कर सकते हैं, बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है। एसबीआई के मुताबिक अब आपका बैंक वाट्सऐप पर उपलब्ध है। आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। इसके साथ ही और भी कई तरह की जानकारी उपलब्ध है।

  • इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार है-
  • एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाएं। वाट्सएप बैंकिंग पर पंजीकरण करने के चरणों का विस्तृत विवरण दिया गया है।
  • यहां अपने मोबाइल का उपयोग करके क्यूआर को स्कैन करें और एसबीआई द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाएं।
  • आपको अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “Hi” भेजने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें, उदाहरण के लिए WAREG खाता नंबर और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है। यह एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ है।
  • अब चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें
  • अब आप अपने फोन में  +919022690226 नंबर सेव करें।
  • सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
  • बैंक तीन विकल्प भेजेगा- अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और वाट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर होने का।
  • आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन सेलेक्ट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

नंबर रजिस्टर नहीं हो रहा तो एक बार नजदीकी शाखा में जाएं

हालांकि, कुछ कारणों से अगर आप व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं, तो एसएमएस प्रारूप और मोबाइल नंबर की जांच करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर, जिससे एसएमएस भेजा गया है, आपके बैंक खाता नंबर से अपडेट है। यदि नहीं, तो अपनी एसबीआई शाखा पर जाएँ और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।

ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : कल होगा वानखेड़े स्टेडियम में, हार्दिक पांड्या कप्तान, जानिए दोनों टीमों की प्लेगइंग 11

Connect With Us: Twitter Facebook