SBI Online Service कुछ समय के लिए बंद रहेगी एसबीआई की ये सर्विस 

0
441
SBI Online Service

SBI Online Service कुछ समय के लिए बंद रहेगी एसबीआई की ये सर्विस 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

SBI Online Service जैसे की आप सभी जानते हैं कि आज से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो गई है। वहीं 1 अप्रैल को बैंकों की एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी भी होती है। इसी को देखते हुए आज भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया की आनलाइन सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहने वाली है। (SBI Online Service) इस बात की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को दी है। बैंक की कुछ आनलाइन सर्विस आज कुछ घंटों के लिए बंद रहने वाली है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि INB/Yono/Yono Lite/Yono Business/UPI सर्विस 1 अप्रैल को दोपहर 1.00 बजे से लेकर 4:30 PM तक बैंक की सर्विस बंद रहेगी। बताया गया है कि बैंक की यह आनलाइन सर्विस एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी को (SBI Online Service) लेकर बंद रहने वाली है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष चालू होता है, जिसके लेकर बैंकों को क्लोजिंग के कई सारे कामों को करना होता है।

Also Read :  कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी, आज से 2,253 रुपये होंगे खर्च 

Connect With Us : Twitter Facebook