एसबीआईजो देश का सबसे बड़ा बैंक है उसने अपने ग्राहकों के लिए राहत की खबर दी है। एसबीआई अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए लोन की ब्याज दरें घटा रहा है। छोटी अवधि की एमसीएलआर दरें 0.05 प्रतिशत से 0.10 फीसद तक घट गई हैं। एसबीआई की लोन दर घटकर 6.65 प्रतिशत हो गई है। एसबीआई की लोन की नयी दरें दस जुलाई से लागू हो जाएंगी। बैंक का दावा है कि मौजूदा समय में उनकी एमसीएलआर दरें देश में सबसे कम हैं। एसबीआई के ग्राहक द्वारा अगर 25 लाख का लोन तीस वर्षों के लिए लिया जाता है तो अब उसे अपने लोन की रकम में 421 रुपए कम देने होंगे। इसी तरह ईबीआर व आरएलएलआर के तहत मासिक किस्त 660 रुपए घट जाएगी। एसबीआई के द्वारा लोन में राहत का फायदा नए ग्राहकों को मिलेगा। इस स्कीम का फायदा अप्रैल 2016 के बाद लोन लेने वालों को भी मिलेगा। क्योंकि उसके पहले लोन देने के लिए तय मिनिमम रेट बेस रेट कहलाती थी। यानी इससे कम दर पर बैंक वोन नहीं दे सकते थे। एसबीआई के जारी वक्तव्य में कहा गया है कि एमसीएलआर में यह कटौती तीन माह तक के लिए दिए जाने वाले कर्ज पर लागू होगी। इसका मकसद कर्ज उठाव और मांग को बढ़ावा देना है। एमसीएलआर में की गई इस कटौती के बाद तीन माह तक की अवधि के कर्ज पर बैंक की ब्याज दर घटकर 6.65 प्रतिशत वार्षिक रह जाएगी। यह दर बैंक की बाहरी बेंचमार्क आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) के बराबर हो गई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.