SBI FD Scheme Interest Rate 2024 : SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

0
511
SBI FD Scheme Interest Rate 2024 : SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
SBI FD Scheme Interest Rate 2024 : SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

SBI FD Scheme Interest Rate 2024: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से अपनी कुछ एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है जिसकी वजह से अब ग्राहकों को निवेश करने पर अधिक रिटर्न का लाभ मिलने वाला है। चलिए जानते है की कौन कौन सी FD स्कीम में निवेश करने पर आपको अब पहले से ज्यादा ब्याज दरों का लाभ मिलने वाला है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा देने की शुरुआत कर दी है और अब ग्राहकों को निवेश करने पर पहले से ज्यादा ब्याज दरों का लाभ बैंक की तरफ से दिया जाने वाला है। SBI Bank की तरफ से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम पर पहले से ज्यादा ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। SBI Bank की तरफ से अब अपनी FD Scheme पर ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से अपनी कुछ एफडी स्कीम (Fixed Deposit) पर एक निश्चित समय अवधी के लिए ब्याज दरों को बढ़ने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें की SBI Bank की तरफ से अपनी FD Scheme में 15 मई 2024 से 2 करोड़ रूपए से कम की एफडी स्कीम में ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है। चलिए जानते है की State Bank of India की कौन कौन सी FD Scheme में अब आपको अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलने वाला है।

इन FD Scheme में बढ़ाई गई है ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की तरफ से वैसे तो हमेशा से ही अपने ग्राहकों को अपनी सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Scheme Account) में अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया है लेकिन अब बैंक ने अपनी 46 दिन से लेकर के 179 दिन की अवधी वाली FD Scheme पर कुछ बेसिक पॉइंट (BPS) की बढ़ौतरी कर दी है। बैंक की तरफ से इन समय अवधी के लिए निवेश करने पर ग्राहकों को अब 25 से लेकर के 75 बेसिक पॉइंट (BPS) की बढ़ौतरी के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जायेगा। इस बढ़ौतरी से पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) की तरफ से 27 दिसंबर 2023 को अपनी Fixed Deposit Scheme की ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ौतरी की थी।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Bank) की तरफ से अपनी FD स्कीम में मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है उनके अनुसार भी निवेश करने पर काफी तगड़ी रकम मच्योरिटी के समय में मिलती है। आपको बता दें की बैंक की तरफ से समय समय पर अपनी सावधि जमा खाता योजना (Fixed Deposit Scheme) की ब्याज दरों में बढ़ौतरी की जाती है और फिर बढ़ी हुई ब्याज दरों (FD Interest Rate) के साथ में ग्राहकों को लाभ दिया जाता है। यहाँ निचे देखिये मौजूदा समय में SBI FD Scheme में ग्राहकों को निवेश के बाद में कितनी ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।

SBI Bank Normal FD Scheme Interest Rate 2024

SBI Bank की तरफ से अपनी सभी समय अवधी वाली FD Scheme पर ग्राहकों को अलग अलग फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में 400 दिन की FD Scheme (Amrit Kalas FD Scheme) में निवेश करने पर सबसे अधिक ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को मिलता है। देखिये ब्याज दरों की पूरी सूचि यहां निचे दी गई है।

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन: 3.50 फीसदी
  • 46 दिन से लेकर 179 दिन: 5.50 फीसदी (पहले 5.25 फीसदी)
  • 180 दिन से लेकर 210 दिन: 6.00 फीसदी
  • 211 दिन से लेकर 1 साल से कम: 6.25 फीसदी
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम: 6.80 फीसदी
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम: 7.00 फीसदी (सबसे ज़्यादा ब्याज दर)
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम: 6.75 फीसदी
  • 5 साल से लेकर 10 साल: 6.50 फीसदी
  • 400 दिन की FD Scheme (Amrit Kalas FD Scheme): 7.10 फीसदी

SBI Bank Senior Citizen FD Scheme Interest Rate 2024

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI बैंक) की तरफ से अपनी साधारण फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के मुकाबले में वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। यहां देखिये निचे अगर कोई वरिष्ठ नागरिक SBI FD Scheme में निवेश करता है तो उसको कितनी ब्याज दर दी जाती है।

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन: 4.00 फीसदी
  • 46 दिन से लेकर 179 दिन: 6.00 फीसदी
  • 180 दिन से लेकर 210 दिन: 6.50 फीसदी
  • 211 दिन से लेकर 1 साल से कम: 6.75 फीसदी
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम: 7.30 फीसदी
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम: 7.50 फीसदी (सबसे ज़्यादा ब्याज दर)
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम: 7.25 फीसदी
  • 5 साल से लेकर 10 साल: 7.50 फीसदी
  • 400 दिन की FD Scheme (Amrit Kalas FD Scheme): 7.60 फीसदी

SBI FD में कैसे निवेश करते है?

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की आप बैंक की नेट बैंकिंग के जरिये या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिये इस स्कीम में अपने पैसे को निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप SBI Bank में जाकर भी इस स्कीम में अपना निवेश कर सकते है।

SBI Bank FD Scheme में निवेश करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ साथ में अपना स्थाई निवास प्रमाण पत्र और हाल ही के दो पासपोर्ट साइज के फोटो साथ में लेकर जाने होते है। इसके अलावा अगर आपका पहले से SBI Bank में Saving Account है तो आपको बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन से सीधे ही FD Scheme में निवेश कर सकते है जिसमे आपको कोई भी दस्तावेज देने की जरुरत नहीं होती है।