ChatGPT : थैंक्यू, प्लीज बोलने से चैटजीपीटी के सर्वर पर पड़ रहा अधिक लोड

0
71
ChatGPT : थैंक्यू, प्लीज बोलने से चैटजीपीटी के सर्वर पर पड़ रहा अधिक लोड
ChatGPT : थैंक्यू, प्लीज बोलने से चैटजीपीटी के सर्वर पर पड़ रहा अधिक लोड

ओपनएआई के सीईओ सैम आॅल्टमैन थैंक्यू, प्लीज न बोलने की अपील
ChatGPT (आज समाज) नई दिल्ली: थैंक्यू, प्लीज बोलने से चैटजीपीटी के सर्वर पर अधिक लोड पड़ रहा है, प्रोसेसिंग लोड के बढ़ने से बिजली का भी खर्च बढ़ गया है। इस बात को खुद ओपनएआई के सीईओ सैम आॅल्टमैन ने भी स्वीकार किया है। दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूछा कि क्या चैटजीपीटी से विनम्र भाषा में बात करने से ओपनएआई को ज्यादा खर्च करना पड़ता है? इस पर सैम आॅल्टमैन ने जवाब दिया तकरीबन करोड़ों डॉलर का खर्च, लेकिन ये अच्छी तरह से खर्च किए गए पैसे हैं।

बिजली और सर्वर की लागत में होता है इजाफा

आॅल्टमैन ने बताया कि जब यूजर थैंक्यू, प्लीज जैसे शब्द इस्तेमाल करते हैं तो चैटजीपीटी को इन शब्दों को समझना और उसके अनुसार पूरा जवाब तैयार करना पड़ता है। यह प्रोसेसिंग का लोड बढ़ाता है, जिससे कंपनी की बिजली और सर्वर की लागत में भी इजाफा होता है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में बीपीएल परिवारों को मिलेंगे 30 गज के प्लॉट

ये भी पढ़ें : सिरसा का जवान सियाचिन में शहीद