Sawan Somwar Vrat Niyam : सावन माह में करें ये उपाय, मिलेगी सफलता

0
194
Sawan Somwar Vrat Niyam : सावन माह में करें ये उपाय, मिलेगी सफलता
Sawan Somwar Vrat Niyam : सावन माह में करें ये उपाय, मिलेगी सफलता
आज यानी 22 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है, आज सुबह से महिलाएं और पुरुष भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर जा पहुंचे हैं. शिव मंदिरों में आज काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है.सावन महीने में अपनी मनोकामनाएं पूरा करने के लिए महिलाएं और पुरुष व्रत रखते हैं.

कुछ भक्त तो ऐसे भी हैं जो पूरी महीने व्रत रखकर भोले बाब की भक्ति में लीन रहते हैं. आज सावन महीने का पहला सोमवार है, जिसे लेकर शिवालियों को खूब अच्छी तरह से सजाया गया है.भोले बाबा के दरबार में महिला श्रद्धालु तरह-तरह की मनोकामनाएं लेकर जाती हैं.

अगर आप मनचाहा वर चाहती हैं तो सोमवार को कुछ जरूरी उपायों का ध्यान रखना होगा। सावन सोमवार की पूजा पूरे विधि विधान से करने से शिव जी खुश हो जाते हैं और उनकी कृपा हमेशा ही आपर बनी हुई रहेगी. तो आईये जानते हैं सावन के सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय के बारे में विस्तार से:-

ग्रह दोषों से छुटकारा पाने के उपाए

यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, तो आप सावन के महीने में छुटकारा पाने के लिए, सावन के हर सोमवार को भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करें. बेलपत्र पर ग्रहों के अनुसार रंग लगाएं.

सूर्य ग्रहों से छुटकारा पाने के लिए- लाल रंग लगाए

चंद्रमा के प्रकोप से बचने के लिए- सफेद रंग लगाएं

मंगल ग्रह से बचने के लिए – लाल रंग लगाए

बुध ग्रह के लिए – हरा रंग लगाए

गुरु ग्रह के लिए – पीला रंग लगाए

शुक्र ग्रह के लिए – सफेद रंग लगाए

शनि ग्रह के लिए- नीला रंग लगाए

सावन सोमवार के कुछ खास नियम

1) सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. ऐसे में आप भगवान शिव के अभिषेक के लिए जिस दूध का इस्तेमाल करने जा रहा है उसका सेवन बिल्कुल भी न करें. भगवान शिव के अभिषेक के बाद जो दूध बच जाए उसे आप किसी गरीब व्यक्ति को दान कर सकते हैं.

2) मान्यताओं के अनुसार, सावन के पहले सोमवार के दिन गलती से भी सोये ना, शाम के समय भगवान शिव का भी पूरे विधि विधान के साथ पूजन जरूर करें.

3) सावन के पूरे महीने व्यक्ति को केवल सात्विक भोजन करना चाहिए, प्याज, मांस मदिरा आदि का सेवन गलती से भी ना करें.

4) ऐसा कहा जाता है कि सोमवार के दिन बेल के पत्तों को तोड़कर नहीं चढ़ाना चाहिए, आप चाहें तो 1 दिन पहले से ही बेलपत्र तोड़कर रख सकते हैं.

5) यह भी कहा जाता है कि गंगाजल कभी भी प्लास्टिक के डिब्बे से ना चढ़ाये, हमेशा पीतल के बर्तन का इस्तेमाल करें.

6) जिस कपड़े को पहनकर यदि आपने पहले कुछ खाया हो, उसे शिव जी का पूजन अभिषेक करते समय धारण नहीं करना चाहिए.