पंकज सोनी, भिवानी :
शिवरात्री के पावन पर्व पर गांव मित्ताथल के बाबा खुबीनाथ धाम स्थित शिवालय में महिलाओं व ग्रामीणा ने बड़े उत्साह के साथ शिवलिंग को सिंचा व भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए विश्व को कोरोना महामारी ने निजात दिलाने, आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखने व गांव में एकता को बनाए रखने की प्रार्थना की। बाबा खुबीनाथ धाम के महंत बाबा भगवान गिरी ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया तथा भगवान शिव, बाबा खुबीनाथ व महंत बाबा चमन गिरी की पूजा अर्चना भी की। बाबा भगवान गिरी ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सावन शिवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा- अर्चना की जाती है।
सावन का माह भोलेनाथ को समर्पित होता है, जिस वजह से इस माह में पडने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। सावन शिवरात्रि के दिन हर व्यक्ति को भोलेनाथ का जलाभिषेक करना चाहिए और शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। शिव चालीसा का पाठ करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति नियम से रोजाना शिव चालीसा का पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सावन का महिना बरसात का महिना है इस माह में हमें अधिक से अधिक पौधे भी लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन
बना रहे। इस अवसर पर अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।