Sawan Shivratri 2024 : 2 अगस्त को मनाया जाएगा सावन महीने की शिवरात्रि का पर्व, भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

0
104
2 अगस्त को मनाया जाएगा सावन महीने की शिवरात्रि का पर्व
2 अगस्त को मनाया जाएगा सावन महीने की शिवरात्रि का पर्व

Bholenath Sawan Shivratri 2024 : 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, यह महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद ही खास है. अगर आप विधि- विधान तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. मासिक शिवरात्रि का पर्व भी महादेव को ही समर्पित माना जाता है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ही मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

वहीं, अबकी बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व 1 अगस्त या फिर 2 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

कब है शिवरात्रि?

कुछ लोग सावन के महीने में 1 अगस्त को शिवरात्रि होने की बात कर रहे हैं, तो इसके विपरीत कुछ लोग 2 अगस्त को शिवरात्रि बता रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 मिनट पर शुरू होगी. इसके अगले दिन यानी 3 अगस्त को दोपहर 3:50 मिनट पर समाप्त होगी, ऐसे में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 2 अगस्त को मनाया जाएगा.