Sawan Kripal Spiritual Mission, कव्वालियों के माध्यम से संत राजिंदर सिंह जी महाराज की तालीम से अवगत कराया

0
491
Sawan Kripal Spiritual Mission
Sawan Kripal Spiritual Mission
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Sawan Kripal Spiritual Mission: सावन कृपाल रूहानी मिशन नूरवाला पानीपत में रविवार को संत कृपाल सिंह जी महाराज जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कृपाल आश्रम रोहतक से आए बंगिया एंड पार्टी ने कव्वालियां के माध्यम से संत राजिंदर सिंह जी महाराज की तालीम से अवगत कराया। बंगिया ने कव्वालियों के माध्यम से समझाया कि महाराज जी ने कहा था कि आप सत्संग में क्यों आए हो -कि परमात्मा तुम्हारे गुनाहों को बख्श दे इसलिए आप आए हो, जो इस मकसद से आया है तो अपने दोनों हाथ ऊपर करें। सभी ने जब अपने हाथों पर किए महाराज जी आप सबके गुनाहों को बख्श देते हैं। Sawan Kripal Spiritual Mission

 

 

Sawan Kripal Spiritual Mission
Sawan Kripal Spiritual Mission

दिल से दिल का प्यार होना चाहिए

आप भी अपने आप को बख्श दो। किसी के साथ भी आप गलत मत करो। इससे आपको कोर्ट कचहरी में नहीं जाना पड़ेगा। आप काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को छोड़कर दिल को साफ करना चाहिए। प्रेम से मिलना मिलाना चाहिए और दिल से दिल का प्यार होना चाहिए। नानक दुखिया सब संसार सुखी वह जो नाम आधार। इस दुनिया में सभी को कुछ न कुछ दुख होता है, किसी को बीमारी का दुख है, कोई गरीबी से दुखी है, कोई परिवार से दुखी है, सुखी कौन है? महाराज जी ने समझाया सुखी वह है जो हर समय काम करते हुए मन ही मन सिमरन करता रहता है। Sawan Kripal Spiritual Mission

जिसने गुरु के साथ प्रीत लगा ली वह दुनिया में पार हो जाएगा

बंगिया ने अगली कव्वाली में कहा मैं निवा मेरा मुर्शिद ऊंचा, मैं उचिया तेरे संग प्रीत लगाई, सदके जावा ऊंचा ने नीवा नाल प्रीत लगाई, जिसने अपनी गुरु के साथ प्रीत लगा ली है वह दुनिया में पार हो जाएगा। प्रधान सरदार राजा सिंह ने रोहतक से आए बंगिया एंड पार्टी का धन्यवाद किया और कहा कि कृपाल आश्रम में एक बहुत बड़ा हाल बन रहा है इसमें आप तन से मन से धन से निस्वार्थ भाव से सेवा कर सकते हैं। Sawan Kripal Spiritual Mission