प्रवीण वालिया, करनाल:
श्री सावन जोत सभा की ओर से 24वां सावन जोत महोत्सव छह और सात अगस्त को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में मीटिंग की।

शाम छह बजे सनातन धर्म मंदिर से होगा शुभारंभ

प्रधान किशोर नागपाल ने बताया कि करनाल में शोभायात्रा का शुभारंभ छह अगस्त को शाम पांच श्री सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड से होगा। श्री श्री 1008 बाबा कालीदास कृष्णानंद परमहंस महाराज सांपला वाले शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। देवी-देवताओं की झांकिंया और पावन जोत आकर्षण का केंद्र होंगी। श्री सेवा समिति आश्रम अर्जुन गेट में विश्राम लिया जाएगा। शहर में जगह-जगह व्यापारियों व दुकानदारों की ओर से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। किशोर नागपाल ने बताया कि सात अगस्त की शाम को हरिद्वार में भीमगोड़ा भजनगढ़ आश्रम से सायं सात बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। पावन जोत गंगा जी में प्रवाहित की जाएगी।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री करेंगे शिरकत

sawan-jot-mela-today

शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के कैबिनेट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शिरकत करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ उठाएं। प्रधान किशोर नागपाल ने बताया कि यह परंपरा अखंड भारत के पाकिस्तान जिला मुलतान से 1910 से चलती आ रही है। इसकी शुरुआत भगत रूपचंद ने की थी। वह पैदल मुलतान से हरिद्वार जोत लेकर आते थे।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर चेयरमैन कैलाश सचदेवा, प्रधान किशोर नागपाल, राकेश मदान, जितेंद्र कटारिया, गुरशरण चौधरी, ओमप्रकाश सुखीजा, अजय दीवान, दीपक बोगरा, प्रीतमलाल डुडेजा, जतिंद्र अरोड़ा, कमल कुमार, दीपक कुमार, तरूण चौधरी, शाम सुंदर, लव सेतिया, श्याम सुंदर, अमित सचदेवा, पुनीत शर्मा, भारत भूषण, हरविंद्र सिंह, अनिल कुमार, संजय चावला, अशोक सचदेवा, वंशुल शर्मा व कपिल कवात्रा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की ईंट-भट्ठों पर छापेमारी

ये भी पढ़ें: वी वीमेन वांट एपिसोड में जानिए कितनी मददगार है आईवीएफ

ये भी पढ़ें: राजकीय अध्यापक संघ का चिराग योजना के खिलाफ प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook