Sawan Festival : महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

0
339
महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव
महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

Aaj Samaj (आज समाज), Sawan festival, उदयपुर:
श्री महावीर जैन श्वेताम्बर महिला मण्डल से.14 द्वारा सावन उत्सव मनाया गया। उत्सव का आरम्भ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया। इसके बाद मण्डल अध्यक्ष उषा लोढ़ा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे लहरिया पहन रखा था।

सचिव कुसुम इंटोदिया ने बताया कि सावन थीम पर तम्बोला, गेम्स व सदस्याओं द्वारा सावन गीत व डांस किया गया। 35 सदस्याओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सरल बनाया।

कार्यक्रम में मंजू सिंयाल, प्रतिभा चौधरी, विमला चौधरी, करूण डूंगरवाल, अनिता नाहर, मंजू सिसोदिया, साधना लोढ़ा, निधि, सपना नाहर, स्वीटी छाजेड़, मधु जारोली, अनिता जैन, चन्द्रकला मोदी, प्रेमलता मेहता, अर्चना, उर्मिला कावडिय़ा, मोनिका कोठारी व अन्य सदस्याओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Social Organizations : नूह में हुई हिंसा के विरोध में करनाल की सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन

यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण

Connect With Us: Twitter Facebook