Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye: हिंदी में सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

0
8934
Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye: हिंदी में सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye: हिंदी में सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

सावन की बूंदें आपको बचपन की गलियों में फिर से ले जाएं और आप सावन का खूब आनंद मनाएं।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!आ गया सावन का महीना,करिए भोले भंडारी का जाप,उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप.सावन की शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू उनकेऔर काल नाग है साथहै जिसकी लीला अपरम्पारवो हैं भोले नाथसावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सावन प्रकृति का महापर्व है जो सृष्टि का श्रृंगार करता है, ये पर्व सभी के लिए हितकारी हो।आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

उसने ही जगत बनाया हैकण-कण में वहीं समाया हैदुःख भी सुख सा ही बीतेगासर पे जब भगवान शिव का साया हैसावन की शुभकामनाएं !

Happy Sawan Wishes in Hindi 

हम तो चेले भी उनके है,

जिनका कोई गुरु नहीं था.

हर हर महादेव…

सावन की शुभकामनाएं

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं

जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।

सावन में होने वाली वर्षा आपके दिल की सूखी ज़मीं को खुशियों की बूंदों से गीला कर दे, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हंस के पी जाओ भांग का प्याला…

क्या डर है जब साथ है अपने डमरू वाला…

बम बम भोले…

सावन की शुभकामनाएं

हारे हो अगर तुम दुनियादारी

तो आ जाओ भोले के द्वार

सोई किस्मत जागेगी

हो जाएगा तुम्हारा कल्याण !

सावन की हार्दिक बधाई आपको !

Sawan Ki Shubhkamnaye in Hindi

सावन पर आपको ईश्वर से बेहतर स्वास्थ्य का वरदान मिले, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मन मेरा मंद‍िर, श‍िव मेरी पूजा,

श‍िव से बड़ा नहीं कोई दूजा.

सावन की शुभकामनाएं

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं

वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं !

सावन की बूँदें आपने शरीर को छोकर आपको चिंतामुक्त कर दें, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुद को महादेव से जोड़ लो,

बाकी सब महादेव पर छोड़ दो.

सावन की शुभकामनाएं

Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

काल का भी उस पर क्या आघात हो

जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो

जय महाकाल !

सावन की बधाई !

सावन पर आप तनावमुक्त रहें और जीवन में मिले हर पल को आनंद से जीना सीखें, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता

तू शिव का नाम लिये जा

शिव अपना काम करेंगे

तू अपना काम किए जा

ऊँ: नम: शिवाय

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की महिमा अपरंपार है

शिव अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं

जो बैठे शिव के चरणों में

भोलेनाथ अपने भक्तों को खूब प्यार देते हैं

सावन की हार्दिक बधाई !

इस वर्ष भी सावन आपको बचपन की मीठी यादों से मिलवाने के सारे जतन करे, यही मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sawan Wishes in Hindi 

हैसियत मेरी छोटी है

पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा

क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है

ॐ नमः शिवाय

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता

तू शिव का नाम लिए जा

शिव अपना काम करेंगे

तू अपना काम किए जा

ऊँ: नम: शिवाय

सावन का आगमन आपके जीवन को सकारात्मक स्वरुप दे, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भक्ति में है शक्ति बंधू

शक्ति में संसार है

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

आ गया सावन का महीना

करिए भोले भंडारी का जाप

उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप

सावन की हार्दिक बधाई आपको !

इस वर्ष सावन में आपके सारे कष्ट रोग आपसे दूर हो जाएं, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Sawan Quotes

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं, अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं. शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं. सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

आज जमा लो भांग का रंग

आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग

भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर

जीवन में भर जाए नई उमंग

Happy Sawan 2024 !

है हाथ में डमरू जिनके और काला नाग है साथ, है जिसकी लीला अपरंपार, वो हैं भोले नाथ. सावन की हार्दिक

जैसा कि सावन का महीना शुरू हो रहा है, यह आपके जीवन में आत्मनिरीक्षण, भक्ति और सकारात्मक परिवर्तन का समय हो सकता है।”

भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है. त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का ये त्योहार है. सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

“आपको फलदायी और समृद्ध सावन महीने की शुभकामनाएं, जहां हर दिन दिव्य कृपा और आशीर्वाद से भरा होता है।”

शुभकामनाएं Happy Sawan 2024 !

Sawan Status

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय

नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

कर्ता करे ना कर सके,

शिव करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा ना कोय।

सावन में आपके परिजनों पर भगवान शिव की कृपा बरसे, ऐसी मेरी कामना है।

आपको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।

सावन की शुभकामनाएं !

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया Happy Sawan 2024 !