Savitribai Phule Birth Anniversary: महिला शिक्षा के उत्थान में सावित्रीबाई फुले का अहम योगदान : मनोज कुमारी

0
1575
Savitribai Phule Birth Anniversary

आज समाज डिजिटल, लोहारू:

Savitribai Phule Quotes: सोमवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व एसटीएफ आई खंड लोहारू कार्यकारिणी द्वारा महान सामाजिक कार्यकर्ता एवं देश की पहली महिला अध्यापिका सावित्री बाई फूले के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।

Read Also: Effect of Cold: जनजीवन पर पड़ रहा ठंड का असर

अध्यापक संघ ने मनाई सावित्रीबाई फुले की जयंती Savitribai Phule Birth Anniversary

Savitribai Phule Birth Anniversary

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमारी खंड प्रधान व संचालन अनिल कुमार खंड सचिव ने किया। इस अवसर पर अध्यापक संघ के सदस्यों द्वारा सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विनोद कुमार मुख्य सलाहकार ने उनका जीवन परिचय कराते हुए कहा कि श्रीमती सावित्री बाई फूले देश की पहली महिला अध्यापिका होने के साथ ही महिलाओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उनके उत्थान के लिए भी अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

Read Also: Vaccines for 15 to 18 Years: डीसी ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की

समाज के उत्थान के लिए आगे आकर अध्ययन व अध्यापन करनें महिलाएं Savitribai Phule Birth Anniversary

विजेन्द्र श्योराण ने कहा कि आज आवश्यकता है, प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर महिलाओं को सम्मान देकर उनकी शिक्षा के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की। परंतु विडंबना है कि सरकार इस महत्वपूर्ण कार्य से अपने कदम पीछे हटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए महिलाओं को आगे आकर अध्ययन व अध्यापन के साथ-साथ अपने हकों के लिए निश्चित तौर पर एकजुट होकर समाज को जागरूक करने के लिए संघर्ष करें।

Read Also: Searching Private Photos and Videos is a Crime छेड़छाड़ व दुर्वव्यवाहर पीड़िता की फोटो सर्च व शेयर करना पड़ सकता है भारी, होगी जेल

यह रहे मौजूद Savitribai Phule Birth Anniversary

इस अवसर पर राजेश डांगी, जगबीर डीपीई, रामसिंह, ईश्वर पीटीआई, लीलाराम, विनोद कुमार, सरिता, नीलम, मांगेराम, संदीप समरिया, श्यामसुंदर, कृष्ण मुरारी,जगमंत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Also Read : Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait: सरकार का अगला वार भूमिहीन किसानों पर : राकेश टिकैत

Also Read : Har Ghar Dastak Campaign स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लगा रही कोरोना वेक्सीन

Connect With Us:-  Twitter Facebook