Saving electricity bill : जानिए गर्मियों में बिजली कैसे बचाएं

0
116
Saving electricity bill

saving electricity bill :  गर्मी के मौसम में बिजली बिल काफी ही ज्यादा आने लग जाता है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में एसी और कूलर चलाकर रहते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल एकदम से अधिक आना शुरू हो जाता है। अब अगर गर्मी में एसी बंद कर दें तो पसीने से भीग जाते हैं। ऐसे में एसी को बंद भी नहीं किया जा सकता है।

कुछ राज्यों में तापमान इतना बढ़ गया है कि फंखे की भी गर्म हवा फेंकने लगे हैं। इतना ही नहीं कुछ राज्यों में हल्की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल करके रखा हुआ है। इस समय AC का बिजली बिल देखकर हर कोई टेंशन में आने लगा है। लेकिन, अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। आज हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बिजली बिल कम हो सकता है।

टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं

AC से बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा टेंपरेचर का ध्यान रखना चाहिए। कई लोग एयर कंडीशनर को 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल काफी अधिक आना शुरू हो जाता है। ऐसे में आप चाहें तो 24 या 25 डिग्री पर टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं।

इन्वर्टर एसी

अगर आपके घर में नॉर्मल एसी है, तो अब से आप इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करें। इससे आपको कई फायदे होंगे, पहला यह कि आपका बिजली बिल कम आएगा और कूलिंग भी आपको जबरदस्त मिलेगी। कंपनियों का भी कहना है कि इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करने से 15 से 25 परसेंट तक की बिजली बिल की बचत हो सकती है।

कमरे में धूप ना आने दें

यह तो हम सभी जानते हैं कि AC कमरे को कुछ ही देर में एकदम चिल्ड कर देता है, लेकिन अगर किसी खिड़की या दरवाजे से धूप अंदर आती रहेगी, तो आपका रूम जल्दी ठंडा नहीं होगा और कमरा भी तेजी से गर्म होगा। इसलिए कमरे में धूप आने से रोके। क्योंकि, रूम में धूप आएगी तो एयर कंडीशनर रूम को ठंडा नहीं कर पाएगा और फिर ज्यादा देर तक AC चलाने से आपका बिजली बिल भी अधिक आएगा।

फैन का करें इस्तेमाल

बिजली बिल बचाने के लिए एसी चलाने के साथ ही फैन का यूज भी कर सकते हैं। इस तरह आपका रूम भी जल्दी ठंडा होगा इससे AC की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी। कम करने के लिए आप फैन का यूज भी कर सकते हैं। AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम करने की बजाए अपने कमरे का फैन ऑन कर लें। इससे AC की हवा फैन और एसी दोनों साथ में चलाने से थोड़ी देर में पूरा रूम ठंडा हो जाएगा, फिर देर तक AC चलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।