समालखा : रक्तदान कर बचाई युवकों की जान

0
371

अशोक शर्मा, समालखा :
युवा चेतना क्लब के सदस्यो ने एक बार फिर रक्तदान कर युवकों की जान बचाई। सीता राम कालोनी वासी युवक प्रदीप सिंह का पार्क अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उसकी प्लेटलेट्स 17 हजार रह गई। उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। युवा चेतना क्लब के प्रधान विपिन दहिया को सूचना मिलने पर क्लब सदस्य संदीप व दीपक देहरा अस्पताल पहुंच गए।जहां पर उन्होंने तीन यूनिट ब्लड देकर युवक की जान बचाई।वहीं अस्पताल में एक बिहार निवासी युवक भर्ती था उसको भी बल्ड की जरुरत थी। क्लब के द्वारा दो डोनर सन्नी सिंगला व अर्पित गोयल मोके पर पहुंचे और उनका रक्तदान कराया गया।मरीज के परिजनों की ओर से युवा चेतना क्लब के सदस्यो का धन्यवाद व प्रशंसा की गई।प्रधान विपिन दहिया ने बताया कि क्लब निशुल्क: रक्तदान करता है।यहाँ तक कि आने जाने का किराया भी नही लेता।उन्होनें लोगों से अपील की है डेंगू से बचाव हेतू पूरी सावधानी बरतें।